जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में वैन से मिले दो पुलिसकर्मियों के शव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 8, 2024

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में वैन से मिले दो पुलिसकर्मियों के शव

उधमपुर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना में दो पुलिसकर्मियों के शव एक पुलिस वैन के अंदर मिले हैं। दोनों के शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक पुलिसकर्मी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले के तलवाड़ा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र जा रहे थे। इनमें से एक ड्राइवर था, जबकि दूसरा हेड कॉन्स्टेबल था। जांच करने पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की गोली मारकर हत्या की है।

इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुआ है, जिससे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस घटना में एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया था। दोनों मृतक पुलिसकर्मी सोपोर में तैनात थे और कश्मीर के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Post Top Ad