संभल (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित कई अन्य नेताओं का संभल दौरा प्रस्तावित था, लेकिन लखनऊ पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया। लखनऊ पुलिस की ओर से अजय राय को भेजे गए इस नोटिस में कहा गया है कि वे हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करें। प्रशासन ने जिले में शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्हें अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित करने का आदेश भी दिया गया।
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा, हमें यह बताया गया है कि अगर हम संभल जाएंगे तो अव्यवस्था फैल सकती है, लेकिन हम अव्यवस्था नहीं चाहते। हमारा उद्देश्य वहां शांति बहाली है और जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, उसे हम जनता के सामने लाना चाहते हैं। हम गांधीवादी तरीके से वहां जाने का प्रयास करेंगे और इससे पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पहले, संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने रोक दिया था। यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था, और चार सांसदों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। जिला प्रशासन ने संभल में धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संभल के डीएम ने स्पष्ट किया है कि यह कदम जिले में शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।