अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, साहिबजादा जोरावर सिंह की स्मृति में कार्यक्रम आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, साहिबजादा दिवस पर ऐतिहासिक समागन कार्यक्रम, वीर बाल दिवस का आज कार्यक्रम होंगे आयोजित, सुबह 11 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कार्यक्रम

➡️लखनऊ - समाजवादी पार्टी का पीडीए चर्चा अभियान आज से, 26 दिसंबर से सेक्टरवार पीडीए चर्चा का आयोजन करेगी, इसमें संविधान को बचाने की शपथ दिलाई जाएगी, आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, अभियान गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तक चलेगा

➡️लखनऊ - चिनहट पुलिस ने आरोपी युवको किया गिरफ्तार, फायरिंग करने वाले दो आरोपी युवकों को पकड़ा, शादी समारोह में विदाई के दौरान की थी फायरिंग, फायरिंग करने का वीडियो हुआ था वायरल

➡️लखनऊ - पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी बदमाश गिरफ्तार, बदमाश शमीम व आकाश गौतम मुठभेड़ में गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में बदमाश शमीम के पैर में लगी गोली, दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें, कृष्णा नगर के विजय नगर इलाके में हुई मुठभेड़

➡️लखनऊ - पुलिस की लुटेरे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, अमन सिंह व वीर यादव को घायलावस्था में गिरफ्तार , घायल हुए बदमाशों को भेजा गया सीएससी अस्पताल , गोमतीनगर के नीरज चौक पर बदमाशों ने की थी लूटपाट , महिला के साथ चेन लूट की घटना को दिया था अंजाम, बदमाशों के पास से असलहा मोबाइल व कार बरामद , जनेश्वर मिश्रा पार्क पुल के नीचे गोमती नगर पुलिस की मुठभेड़ 

➡️लखनऊ अपडेट - पुलिस की लापरवाही से हो सकता है हादसा , बिना बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस कर रही चेकिंग, क्रिसमस डे पर हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस सख्त , समिट बिल्डिंग रोड पर पुलिस का चेकिंग अभियान,चेकिंग में युवक ने कार चढ़ाने का किया प्रयास , इंस्पेक्टर विभूतिखंड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश , विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील सिंह रोकने का कर रहे थे प्रयास, विभूति खंड की समिट बिल्डिंग के पास का मामला

➡️लखनऊ - राजधानी लखनऊ में क्रिसमस की रही धूम, बड़ी संख्या में क्रिसमस सेलिब्रेट करने चर्च पहुंचे लोग , भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतज़ाम , चर्च को क्रिसमस के दिन भव्य तरीके से सजाया गया, चर्च पहुंचे लोगो में क्रिसमस को लेकर दिखा उत्साह

➡️वाराणसी - घर से नाराज होकर निकली युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी सहित छेड़खानी के 3 आरोपी पकड़े, बिहार का रहने वाला है दुष्कर्म का आरोपी कल्लू, दोस्त के कमरे पर युवती से दुष्कर्म का आरोप , शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी हुए थे फरार, बुधवार की रात सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज का मामला

➡️प्रयागराज - अग्नि अखाड़े का आज महाकुंभ क्षेत्र में छावनी प्रवेश, संत,महंत, महामंडलेश्वर शोभायात्रा के जरिए करेंगे प्रवेश, घोड़े, ऊंट, रथ-पालकी में सवार होकर महाकुंभ में पहुंचेंगे, सुबह 11 बजे चौफटका आश्रम से शुरू होगी शोभायात्रा

➡️ललितपुर - सरकारी मैरिज ब्यूरो के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला, मैरिज ब्यूरो खोल ठगी करने वाली 8 लड़कियां गिरफ्तार , अटल सेवा संस्थान के नाम से 300 लोगों को ठगा था, अनमैरिड लड़के लड़कियों को शादी कराने के नाम पर वसूली, शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल की जांच ने किया भंडाफोड़ , 20 मोबाइल, सिम कार्ड, लेखा जोखा व एक लाख रुपए सीज , झांसी की निवासी बताई गई गिरफ्तार की गई युवतियां

➡️बलरामपुर - भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी समारोह, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम डीएम व विधायकगण ने लिया भाग, लखनऊ के लोक भवन में आयोजित समारोह का हुआ प्रसारण, रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया गया प्रसारण, सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

➡️वाराणसी - घर से नाराज होकर निकली युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी सहित छेड़खानी के 3 आरोपी पकड़े, बिहार का रहने वाला है दुष्कर्म का आरोपी कल्लू, दोस्त के कमरे पर युवती से दुष्कर्म का आरोप , शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी आरोपी हुए थे फरार, बुधवार की रात सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज का मामला

➡️मुजफ्फरनगर - SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और चार गिरफ्तार, टीटू, सादिक, शाहनवाज, शाहरुख व मुन्ना गिरफ्तार, बदमाशों से तमंचा-कारतूस व चोरी की 8 बाइक मिली, 2 स्कूटी, वाहन काटने के उपकरण चेचिस भी मिले, यूपी के पांच जनपदों में शातिर चोरों पर 14 केस दर्ज, शाहपुर थाने के बरवाला रोड पर हुई थी मुठभेड़

➡️बहराइच - बहराइच पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 नवंबर को सर्राफा दुकान पर की थी चोरी , गजाधरपुर चौराहे पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, पुलिस व बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग, एक बदमाश असलम के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, दूसरे बदमाश को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, तीसरा बदमाश भागने में कामयाब, तलाश जारी, फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे की घटना

➡️लखनऊ - इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी मामला, बिहार निवासी आरोपी मिथुन की तलाश में दबिश, आरोपी मिथुन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा, ऐसी आशंका जताई जा रही कि वो बिहार भाग गया , कल साजिशकर्ता विपिन गाजीपुर में अरेस्ट किया गया, अब विपिन को रिमांड कर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस, विपिन पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

➡️लखनऊ - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों में प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, गरज, चमक के साथ बारिश का भी अलर्ट, प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है.

➡️कानपुर - 5 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 40.5 लाख की ठगी, रतनलाल नगर निवासी दंपति से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी, कानपुर साइबर सेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,  पीड़ित इंद्रजीत SBI के मुख्य प्रबंधक पद से रिटायर हैं.

➡️उन्नाव - वीडियो वायरल करने वाले कांस्टेबल पर कार्रवाई, वीडियो वायरल करने पर एसपी ने किया सस्पेंड, कांस्टेबल ने पत्नी की मौत के मामले में लगाये थे आरोप, कांस्टेबल ने 30 अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप, जौनपुर और सोनभद्र के 30 अधिकारियों पर आरोप,  अपनी कांस्टेबल पत्नी की मौत के मामले में आरोप, सिपाही ने दोषियों को गोली मारने की दी थी धमकी, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड, एसपी ने अनुशासनहीनता के चलते किया सस्पेंड.

➡️वाराणसी - होटलों में धार्मिक लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़, होटल में खाने में पनीर की जगह परोसा चिकन, चिकन खिलाकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया, होटल स्टाफ,होटल में रुके लोगों के बीच हुई बहस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ होटल के करतूत का वीडियो, शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल का मामला.

➡️सहारनपुर - सहारनपुर में कोहरे के चलते बड़ा हादसा, घने कोहरे से हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 3 ट्रक और कारें आपस में एक साथ टकराईं, घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर, NH73 पर नये टोल का चल रहा है निर्माण कार्य, कोहरे के कारण हाईवे पर लगे थे बैरिकेडिंग नहीं दिखे, सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र की घटना.

➡️मेरठ - गैंगस्टर बदनसिंह बद्दो के साथी चीकू बड़ला की मौत, चेन्नई के अस्पताल में लीवर की बीमारी से हुई मौत, बीजेपी नेता की आड़ लेकर राजनीति में सक्रिय था, केबिल कारोबारी पवित्र मैत्रेय का हत्यारोपी था चीकू, बीएसपी नेता संजय गुर्जर हत्याकांड में गया था जेल, मेरठ के आलमगीरपुर बड़ला गांव का निवासी था चीकू.

➡️रायबरेली - रायबरेली में युवक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, युवक द्वारा महिलाओ को पीटने का वीडियो वायरल, वीडियो में एक युवक कई महिलाओं से कर रहा मारपीट, घर में घुसकर मारपीट करते दिख रहा युवक, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡️ललितपुर - महिलाकर्मी से अश्लील हरकत करने पर कार्रवाई, मामले में कृषि उप निर्देशक पर मुकदमा दर्ज, महिला को अपने आवास पर बुलाने का आरोप, बात न मानने पर मानसिक शोषण का आरोप, सीडीओ अनिल कुमार पांडेय ने गठित की जांच समिति,  कृषि उप निर्देशक बसन्त कुमार दुबे पर आरोप, मुकदमा दर्ज होते ही कृषि विभाग में मचा हड़कंप.

➡️संभल - 68 तीर्थ 19 कूप में से मृत्यु कूप की खुदाई का कार्य शुरु, कल डीएम और ASI की टीम ने किया था निरीक्षण, जीर्णोद्धार को लेकर कराई जा रही कूप की खुदाई, मोहल्ला कोट पूर्वी में सरथल चौकी के पास का मामला.

➡️संभल - सांसद के आवास से बिजली मीटर हटाने का मामला, पुराने बिजली मीटर की प्रयोगशाला में जांच होगी, दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन के मीटर निकाले थे, दो पुराने कनेक्शनों के मीटरों की आज की जाएगी जांच, दो बार जांच की तिथि को लेकर जारी हो चुकी है नोटिस, पूर्व की दोनों तिथियां में नहीं हो सकी थी जांच, पुराने मीटर उखाड़ कर लगाए गए हैं नए मीटर,  सपा सांसद पर बिजली चोरी का हो चुका है केस, नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले में है आवास, सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बिजली मीटर का मामला.

➡️हमीरपुर - थाना बिवार पुलिस की संरक्षण में मिट्टी का अवैध खनन, खनिज विभाग की बिना अनुमति, बिना रॉयल्टी अवैध खनन, निवादा में रात में पोकलैंड मशीनों से तालाब में अवैध खनन, ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी के खनन का वीडियो वायरल किया, सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं खनन माफिया, बड़े गड्ढे हो जाने से छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानी.

➡️मुरादाबाद - भाभी से दुष्कर्म मामले में यू-ट्यूबर गिरफ्तार, 6 नवंबर को दर्ज हुआ था दहेज उत्पीड़न,रेप का केस, गिरफ्तारी के बाद यू-ट्यूबर के फैन थाने पहुंच गए, शादी के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, भाभी ने दहेज उत्पीड़न,रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद - गोकश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ शादाब, कई मामलों में वांटेड था शादाब, तमंचा और बाइक की गई बरामद, मसूरी में गंगनहर की पटरी पर मुठभेड़, मेरठ के सिवालखास का रहने वाला है शादाब.

➡️गाजियाबाद - संजयनगर निवासी कारोबारी संदीप सिंह से ठगी, निवेश के नाम पर कारोबारी से 17.92 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग में निवेश मुनाफा कमाने का दिया था झांसा, कारोबारी संदीप सिंह से 17.92 लाख रुपये ठग लिए, कारोबारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

➡️बांदा - दलित युवक को अगवा कर मुर्गा बनाकर पीटा, तमंचे के बल पर पीटा, मुर्गा बनाकर अपमानित किया, तालाब में डूबोकर दलित युवक को हत्या की धमकी, शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान, इश्तियाक, लियाकत पर शहर कोतवाली में केस दर्ज.

➡️दिल्ली - सांसदों से धक्का-मुक्की मामले में पूछताछ हो सकती है, राहुल गांधी,घायल सांसदों से SIT कर सकती है पूछताछ, धक्का-मुक्की मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ रहा, अब मामले में एसआईटी की टीम कर सकती है पूछताछ , SIT टीम में 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर,3 सब इंस्पेक्टर , सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी एसआईटी टीम , मामले की जांच चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट कर रही.

➡️कोटद्वार - मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी का बयान, बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसों की जांच हो रही-शमून, मदरसों की फंडिंग,बच्चों के जन्मस्थान की जांच-शमून, मदरसों का भौतिक सत्यापन होना चाहिए-शमून , ताकि दूसरी गतिविधियों का पता लगाया जा सके-शमून.

➡️देहरादून - उत्तराखंड भाजपा टिकट के दावेदारों पर आज लेगी फैसला, भाजपा कार्यालय में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक , नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, महापौर के लिए गठित 3 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा, हाईकमान की मुहर लगने के बाद दावेदारों की होगी घोषणा.

Post Top Ad