नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- स्विस इंटरनेशनल के एक विमान में कपल के सेक्स करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही फ्लाइट नंबर LX181 अपने 12 घंटों के सफर के लिए उड़ान पर थी। उसी यात्रा के दौरान यह कपल सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गया।
रिपोर्टों के मुताबिक यह कपल अपनी फर्स्ट क्लास सीटों से उठकर चुपचाप पहले फॉरवर्ड गैली में गए और वहां पर वह अंतरंग पलों में व्यस्त हो गए। यह पूरी घटना कॉकपिट के दरवाजे के पास हो रही थी। इसलिए कॉकपिट के दरवाजे के अंदर लगे लाइव कैमरे की मदद से इसे पायलट और अंदर के क्रू सदस्य भी देख सकते थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्रू के सदस्यों को एयरलाइन की तरफ से जांच और लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कपल की इजाजत के बिना उनके निजी पलों को कैमरे में कैद किया और बाद में उसे बिना उनकी इजाजत के ऑनलाइन लीक भी कर दिया।
इस घटना के दौरान कॉकपिट में बैठे लोगों ने न केवल इसे देखा बल्कि इसे किसी दूसरी डिवाइस के जरिए रिकॉर्ड भी कर लिया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिसने भी यह रिकॉर्डिंग की है वह पायलट था या फिर क्रू का कोई और सदस्य। वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता फुहलरोट ने कहा कि लोगों की सहमति के बिना उनकी फिल्म बनाना या फिर इन रिकॉर्डिंग्स को सोशल मीडिया या कहीं और शेयर करना हमारी गाइडलाइंस के खिलाफ है।