नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कवि कुमार विश्वास लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। सोनाक्षी सिन्हा पर टिप्पणी के बाद अब उन्होंने योगगुरु बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बाबा रामदेव के उत्पादों पर व्यंग्य करते हुए नजर आ रहे हैं।
कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए बाबा रामदेव पर कहा कि उन्होंने नवरात्रि में पतंजलि का नमक खरीदा था। उन्होंने कहा कि नमक पर लिखा था कि यह 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया है और इतना शुद्ध है कि इसे इस्लामुद्दीन भी खरीद सकता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वे यह सोचकर भावुक हो गए कि बाबा रामदेव कैसे धोती ऊपर करके फावड़े से नमक निकाल रहे होंगे और बालकृष्ण जी टोकरी लेकर उनके पीछे खड़े होंगे। उन्होंने नमक की एक्सपायरी डेट पर भी सवाल उठाए।
कुमार विश्वास के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने उनकी इस टिप्पणी की आलोचना की है और कहा है कि उन्हें बाबा रामदेव जैसे योगगुरु का मजाक उड़ाने की जगह देश के विकास के लिए काम करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने सच बोला है।
कुमार विश्वास के लगातार विवादों में घिरने से उनके प्रशंसक भी निराश हो रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल उठा रहे हैं कि कुमार विश्वास आखिर क्यों लगातार विवादित बयान देते हैं।