नेवल एन.सी.सी यूनिट, लखनऊ में नौसेना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 4, 2024

नेवल एन.सी.सी यूनिट, लखनऊ में नौसेना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊ, (मानवी मीडिया)नेवल एन.सी.सी यूनिट, लखनऊ द्वारा नौसेना दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें एन.सी.सी कैडेट्स के प्रेरणादायक भाषण, कविता पाठ और क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं।  

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला का प्रेरणादायक भाषण शामिल था, जिसमें उन्होंने नौसेना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और देश की सुरक्षा में नौसेना के योगदान को रेखांकित किया।

इस कार्यक्रम में सीनियर डिवीजन एवं विंग के लगभग 50 कैडेट्स सहित ए.एन.ओ द्वितीय अधिकारी डॉ. विमलेश गुप्ता एवं देवेंद्र सिंह, सी.टी.ओ प्रीति शर्मा, पी.आई. स्टाफ तथा यूनिट के सिविल स्टाफ उपस्थित थे।  

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत की। यह आयोजन न केवल नौसेना के योगदान को याद करने का अवसर था, बल्कि युवा कैडेट्स को प्रेरित करने और उनमें अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का भी माध्यम बना।

Post Top Ad