संभल (मानवी मीडिया): संभल हिंसा के आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। प्रशासन ने सांसद बर्क को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके निर्माणाधीन मकान को लेकर जारी किया गया है। नोटिस में बताया गया है कि मकान का निर्माण बिना नक्शे की मंजूरी के किया जा रहा है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है।
बता दें कि सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल हिंसा में आरोपी हैं, उनपर भीड़ को उकसाने का आरोप है। उन्होंने हाल ही में संभल में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सपा सांसद के मकान का निर्माण सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में दो वर्षों से चल रहा है। जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मकान के निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए हैं। एसडीएम संभल ने नोटिस में कहा है कि यह मकान बिना नक्शा पास किए बनाया जा रहा है। नोटिस के जरिए सपा सांसद से जवाब मांगा गया है।
नोटिस में कहा गया है कि अगर बिना नक्शे के सपा सांसद ने अपने मकान का निर्माण चालू रखा तो 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना और सजा हो सकती है।