लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️ लखनऊ ।गृह विभाग के सचिव डॉ संजीव गुप्ता ने 2009 बैच के आई पी एस अधिकारीअतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर पदोन्नति किया।
अतुल शर्मा 35वीं वाहिनी पी ए सी में सेनानायक हैं ।
➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश का विधानमंडल शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा 12 से 15 हजार करोड़ हो सकता है आकार,महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट का आकार होगा।
पहले दिन अध्यादेश, अधिसूचनाएं, नियम पटल पर रखें जाएंगे ।
साथ ही विधायी कार्य भी पहले दिन निपटाए जाएंगे ।
18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी ।
19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे ।
20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा । सत्र हंगामेदार होने की प्रबल संभावना ।
➡️लखनऊ। शासन ने श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया है। वहीं, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। सुलतानपुर के सीएमओ तथा पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है। पीलीभीत व अमेठी के दो चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं
➡️लखनऊ ।मुख्यमंत्री जनपद बस्ती में कर्मा देवी शैक्षणिक समूह के
15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री ने ओमनी हॉस्पिटल एवं ट्राॅमा सेंटर का शिलान्यास किया
शिक्षा, सेवा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य
करने वाले शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये
हम सभी ने विगत 10 वर्षों में भारत की शानदार यात्रा देखी,
देश में विरासत और विकास का अद्भुत समन्वय देखने को मिल रहा: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी ने देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत
को विकसित भारत बनाने के संकल्प को भारतवासियों के सामने रखा
व्यक्ति चाहे जितना यश प्राप्त कर ले या धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाए, वह तब तक अधूरा है, जब तक वह अपनी जननी तथा मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित नहीं करता
स्व0 श्रीमती कर्मा देवी सिंह के पुत्रों ने उनकी स्मृतियों को
शिक्षा के इस बेहतरीन केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुए उनका
मूर्त स्मारक इन शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्थापित किया
प्रदेश में फार्मा पार्क का निर्माण किया जा रहा, जहां पर
2,000 एकड़ क्षेत्रफल में फार्मा से जुड़े हुए अलग-अलग उद्योग लगने जा रहे
संस्थानों को स्किल डेवलपमेंट के पाठ्यक्रम चलाने चाहिए, ताकि कोई भी विद्यार्थी संस्थान से अध्ययन पूर्ण करने के पश्चात स्वयं को असहाय न महसूस करे
भारत दुनिया के ध्रुवीकरण में महत्वपूर्ण स्थान रखता, दुनिया भारत के महत्व को समझ रही
दुनिया की 100 सबसे प्रतिष्ठित कम्पनियों
में से 20 कम्पनियों के सी0ई0ओ0 भारत के युवा
वर्ष 2014 से वर्ष 2024 के बीच भारत ने स्वयं को दुनिया
की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया
शैक्षणिक संस्थानों के कैम्पस को साॅलिड एण्ड लिक्विड वेस्ट से मुक्त रखा
जाना चाहिए, हम किसानों को पराली में आग न लगाने के लिए प्रेरित करें
हमें तकनीक के नैतिक निहितार्थों तथा सुरक्षात्मक उपायों को साथ-साथ अपनाना पड़ेगा
बस्ती केवल एक बस्ती नहीं रही बल्कि नगर बन चुकी, यह विकास
की प्रक्रिया को भव्यता के साथ आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका
को विकसित भारत बनाने के संकल्प को देशवासियों के सामने रखा है। वर्ष 2047 में हमें एक ऐसा भारत चाहिए जो स्वावलम्बी तथा आत्मनिर्भर हो। भारत स्वावलम्बी तथा आत्मनिर्भरता तब बनेगा, जब व्यक्ति, गांव, नगर, जनपद तथा प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे।
➡️लखनऊ- यूपी के मदरसों से जुड़े लोगों का प्रांतीय सम्मेलन,सम्मेलन में शामिल हुए अल्पसंख्यक मंत्री ओपी राजभर,मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को राजभर ने सुना, वेतन और डिग्री समस्या को सुलझाने का आश्वासन,यूपी भर से सम्मेलन में शामिल हुए मदरसा शिक्षक,लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा सम्मेलन
➡️लखनऊ- पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान,अयोध्या का राम मंदिर भी कभी बौद्ध मठ था - स्वामी ,बद्रीनाथ, केदारनाथ,रामेश्वरम भी बौद्ध मठ थे - स्वामी,अयोध्या में खुदाई में बौद्ध मठ के अवशेष मिले थे- स्वामी,सीतामढ़ी घाट पर भी बुद्ध की मूर्ति मिली - स्वामी,गंगा एक्सप्रेस-वे की खुदाई में भी बुद्ध की मूर्ति मिली - स्वामी,सम्राट अशोक के बनवाए 84000 स्तूप कहां गए? - स्वामी,वही बौद्ध स्तूप तोड़कर मंदिर बनाए गए हैं - स्वामी प्रसाद, बुद्ध ना तो राम को मानते थे ना तो कृष्ण को - स्वामी,इस देश में हिंदू कोई धर्म नहीं है - स्वामी प्रसाद मौर्य,इस देश में सिर्फ ब्राह्मण धर्म, लोगों का बांट रखा है- स्वामी,इस देश में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहा- स्वामी,यही वजह है दूसरी जगहों पर हिंदुओं के साथ अन्याय- स्वामी
➡️लखनऊ- कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देख रहे भूपेंद्र चौधरी,BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उमराव मॉल में मौजूद,BJP कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे साबरमती रिपोर्ट फिल्म,वर्षों से दबी सच्चाई लोगों के सामने आई- भूपेंद्र चौधरी
➡️लखनऊ - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन - भूपेंद्र,यह गठबंधन धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा- भूपेंद्र,‘गठबंधन को ममता लीड करें तो भी फर्क नहीं पड़ता’
➡️आजमगढ़- सपा विधायक रमाकांत यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई ,जहरीली शराब मामले में हुई गैंगस्टर की कार्रवाई,रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव है गैंग लीडर
➡️बदायूं -समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लिखा पत्र, नए पुल निर्माण, अस्थाई मार्ग बनाने हेतु PWD को लिखा पत्र, सांसद ने ग्रामीणों की परेशानी से विभाग को कराया अवगत, बीते दिनों PWD ने सोत नदी पर बने पुल को किया था बंद,PWD ने दोनों ओर दीवार बनाकर आगमन को किया था बंद, बिसौली के रानेट पर स्थित कछला शाहबाद मार्ग का मामला
➡️वाराणसी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, AI इंजीनियर के सुसाइड को लेकर बोले अजय राय, इस सरकार में एक पक्षीय कार्रवाई हो रही है-अजय, सुविधा शुल्क लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है-अजय, जौनपुर में अटाला मस्जिद को लेकर बोले अजय राय, ‘ये सरकार केवल मंदिर-मस्जिद में राजनीति खोज रही’,केवल इनको मस्जिद में मंदिर दिख रहा है-अजय राय
➡️फिरोज़ाबाद- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार पिता-बेटे की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अरांव क्षेत्र के सिरसागंज बाईपास की घटना
➡️बदायूं - गौशाला के पास पड़े मृत गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से लगाई गुहार, ग्राम प्रधान पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बगरेन का पूरा मामला
➡️बदायूं - मवेशी को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल , पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान पर आरोप, दोनों लोगों पर मामले को दबाने का लगा आरोप ,सहसवान तहसील क्षेत्र, ब्लॉक दहगवां का मामला
➡️हरिद्वार - 25 हजार का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार , रिलायंस सेटअप बॉक्स का डिस्ट्रीब्यूटर बनने का देता था झांसा, डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी , पीड़ित से की थी 3 करोड़ से अधिक की ठगी, कुमार प्रसून महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा, पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार, हरिद्वार के कोतवाली बहादराबाद का मामला
➡️सीतापुर- नगर में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी , अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से हटाया, भगवानपुर इलाके के चक मार्ग पर था अतिक्रमण , देहात कोतवाली के भगवानपुर इलाके का मामला
➡️बाराबंकी- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हादसे के बाद घंटों सड़क के किनारे पड़ा रहा युवक, लोगों ने नशे की आशंका पर नहीं दी पुलिस को सूचना, काफी समय बाद 112 ने पुलिस को दी गयी सूचना, भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर भानपुर कोठी का मामला
➡️दिल्ली-केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बयान, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोले, जगदीप धनखड़ किसान के बेटे हैं - बीएल वर्मा, जगदीप धनखड़ OBC हैं इसलिए अपमान हो रहा- वर्मा, विपक्ष हमेशा पिछड़ों का अपमान करता है- बीएल वर्मा, इंडिया गठबंधन के बीच मुस्लिम वोटों की लड़ाई- वर्मा
➡️मुजफ्फरनगर-सड़क हादसे में सेना के जवान मोहित की मौत, जम्मू कश्मीर में तैनात था जवान मोहित सिंह, छपार थाना क्षेत्र में कल हुआ था हादसा, ड्यूटी पर जाते समय हादसे में हुई मौत, नगर कोतवाली के बम्मनहेड़ी का निवासी जवान
➡️अलीगढ़ -टप्पल इलाके में चारों ने की चोरी, किसानों के खेतों में रखे धान, चारा में लगाई आग, 1200 बीघा प्यार, धान, चारे में आग लगाकर चोर फरार, टप्पल थाना इलाके के गांव हेतलपुर का मामला
➡️बस्ती-CM योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को वितरित किया पुरस्कार, ओमनी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का किया शिलान्यास, बस्ती में राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था - CM , महर्षि वशिष्ठ ने आश्रम बस्ती में स्थापित किया था - सीएम
➡️बस्ती-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे, सीएम ने बच्चों को वितरित की पुरस्कार, ओमनी अस्पताल, ट्रामा सेंटर का किया शिलान्यास, महाराज दशरथ ने इसी जनपद में पुत्र प्राप्ति की था- CM, महर्षि वशिष्ठ ने अपना आश्रम यही स्थापित किया था- CM, स्वर्गीय देव मंगल सिंह आज हमारे बीच में नहीं- सीएम योगी, मैं उनकी स्मृतियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- CM
➡️बदायूं -सजा रहा पंडाल बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, पूरी रात बारात का इंतजार करती रही दुल्हन , बारात घर में शादी की सभी तैयारियां हो गई थीं, मेहमानों का आना जाना भी देर रात तक लगा रहा, दहेज में कार एवं प्लाट की मांग पूरी नहीं हुई थी, दहेज की मांग पूरी न होने पर नहीं ले गए बारात, दोनों पक्षों में बात नहीं बनने पर मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने दूल्हा पक्ष पर केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡️लखनऊ-AI, डार्क वेब और स्कैमर्स से बचाएगा कुंभ साइबर थाना , एआई, एक्स, फेसबुक और गूगल का नहीं हो सकेगा दुरुपयोग, 44 वेबसाइट रडार पर, चुनिंदा एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची प्रयागराज
➡️दिल्ली - नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान, अदाणी मुद्दे पर सरकार भागती है - राहुल गांधी, सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी- राहुल गांधी, हम भी चाहते हैं सदन अच्छे से चले- राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर से मिले नेता विपक्ष राहुल गांधी, सदन में चर्चा होनी चाहिए - राहुल गांधी
➡️दिल्ली-दिल्ली में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अविश्वास प्रस्ताव पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे, ,भारत के उपराष्ट्रपति पद संवैधानिक पद है-खरगे, 1952 से अब तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया-खरगे, ‘किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया’, क्योंकि वो निष्पक्ष रहे,वो कभी राजनीति नहीं किए-खरगे, आज रूल्स छोड़कर राजनीति सदन में हो रही है-खरगे, आज सदन में नियमों की अनदेखी हो रही है-खरगे., सभापति का काम सदन चलाना होना चाहिए-खरगे, सभापति राजनीति से परे होते है- खरगे, सभापति किसी एक पार्टी के नहीं होते है- खरगे, सभापति को निष्पक्ष होना चाहिए- खरगे, विपक्षी दलों से पक्षपातपूर्ण रवैय्या हो रहा-खरगे, सदन में विपक्ष को बोलने से रोका जाता है-खरगे, सभापति सरकार के प्रवक्ता बन गए है- खरगे, हेडमास्टर की तरह सभापति प्रवचन सुनाते है-खरगे
➡️देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर हुई चर्च, बिजली उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी देने का निर्णय, मैदानों में 100 यूनिट,पहाड़ों में 200 यूनिट पर सब्सिडी, आवास योजना के लाभार्थियों की आय सीमा बढ़ाई गई, अब 5 लाख तक आय वालों को मिलेगा योजना का लाभ, 30 जून,31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इनक्रीमेंट, सहकारिता विभाग में सरकारी समिति की नियमावली में संशोधन, लिंग परिवर्तन करने पर कर सकेंगे नाम का भी परिवर्तन, खेल विभाग में खेल विश्वविद्यालय बनाने का अनुमोदन
अनुसूचित जाति सयाल के नाम को सयाला किया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय में वृद्धि पर चर्चा , परिवाहन विभाग को मिलेंगी 6 नई बीएस 6 बसें
➡️दिल्ली-भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को कोर्ट का नोटिस, मानहानि मामले में रोहिणी कोर्ट ने नोटिस जारी किया, सांसद बासुरी स्वराज के खिलाफ दायर किया है केस, आप नेता सतेंद्र जैन ने दायर किया है केस , बांसुरी स्वराज को रोहिणी कोर्ट ने जारी किया समन