लखनऊ (मानवी मीडिया) उतर प्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे के कमरे में मिली असलहा भी ,हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाला उपकार सिंह बसपा सरकार में मंत्री रहे स्व. रामलखन वर्मा का पुत्र है। पुलिस का कहना है कि उपकार के कमरे से एक असलहा भी मिला है, असलहे के बारे में छानबीन की जा रही है। गनीमत रही कि उपकार ने खुद को गोली नहीं मारी। असलहा किसका है, इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। उपकार नशे में धुत था, जिसके कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी। उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की।
Post Top Ad
Tuesday, December 31, 2024
पूर्व मंत्री के बेटे के कमरे में मिली असलहा भी
लखनऊ (मानवी मीडिया) उतर प्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे के कमरे में मिली असलहा भी ,हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाला उपकार सिंह बसपा सरकार में मंत्री रहे स्व. रामलखन वर्मा का पुत्र है। पुलिस का कहना है कि उपकार के कमरे से एक असलहा भी मिला है, असलहे के बारे में छानबीन की जा रही है। गनीमत रही कि उपकार ने खुद को गोली नहीं मारी। असलहा किसका है, इसके बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। उपकार नशे में धुत था, जिसके कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी। उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की।
Tags
# अपराधिक घटना
About Manvi media
अपराधिक घटना
Tags
अपराधिक घटना
Post Top Ad
Author Details
.