नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। जिसने सियासत में भूचाल ला दिया है। खड़गे ने कहा है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में यह बात कही।
मल्लिकार्जुन खड़गे का 17 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन है। मेरे बाप ने मेरा ऐसा नाम रखा कि 12 ज्योतिर्लिंग में एक मैं हूं मल्लिकार्जुन। जिसके बाद एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर खड़गे के इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- पहले भगवान राम का विरोध, अब भगवान शिव का मजाक। मंच से खड़गे का बयान, हिंदू आस्था का अपमान। ज्योतिर्लिंग के लिए अपशब्द बोलने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर अपना पद बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
रामलीला मैदान में पहुंचे खड़गे ने कहा कि वे यहां दलित ओबीसी, माइनॉरिटी और आदिवासी (डोमा) परिसंघ की रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, इसलिए सेक्युलर नहीं हो सकता, यह गलत है। मैं हिंदू हूं और मेरे बाप ने मेरा ऐसा नाम रखा कि मैं खुद शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मल्लिकार्जुन हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा लोगों को बांटने का काम करती है। हम सबको मिलकर संविधान बचाने, वक्फ बोर्ड बचाने, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 50% से ज्यादा करने के लिए मिलकर लड़ना होगा। जब तक हमारे पास पॉलिटिकल पावर नहीं होगी, तब तक हम इनमें से कोई काम नहीं कर सकते हैं।’