फ्लाइट टिकट हो सकते हैं महंगे; तेल कंपनियों ने फ्यूल के दाम में किया इजाफा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2024

फ्लाइट टिकट हो सकते हैं महंगे; तेल कंपनियों ने फ्यूल के दाम में किया इजाफा


नई दिल्ली  (मानवी मीडिया)एयरलाइन्स को महीने के पहले ही दिन झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम बढ़ा दिये हैं। इससे अब एयरलाइन्स भी हवाई किराये में बढ़ोतरी कर सकती हैं, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। तेल कंपनियों ने आज से एटीएफ की कीमत को 13,181.2 प्रति किलोलीटर बढ़ा दिया है। इससे दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में एटीएफ 94,551.63 प्रति किलोलीटर, मुंबई में 85,861.02 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 95,231.49 प्रति किलोलीटर मिल रहा है।

 बता दें दिसंबर लगातार दूसरा महीना है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया है। पिछले महीने भी ATF की कीमत 2,941.5 प्रति किलोलीटर बढ़ाई गई थी। इससे एयरलाइंस का परिचालन खर्च तेजी से बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एटीएफ महंगा होने से एयरलाइन्स हवाई कीमतों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। ऐसे में यात्रियों को महंगे में टिकट खरीदना पड़ जाएगा। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट आने से एटीएफ की कीमतों में इजाफा हो रहा है। बता दें कि हवाई फ्यूल की लागत एयरलाइंस के कुल खर्च का करीब 40 फीसदी हिस्सा होती है।

Post Top Ad