नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास, 93 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 28, 2024

नीतीश रेड्डी ने रचा इतिहास, 93 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा


मेलबर्न (मानवी मीडिया):  आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने जो कर दिखाया उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। जब टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था तब वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ऐसे में उनके साथ कोई भी फुल टाइम बल्लेबाज नहीं था। इन सब के बावजूद उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक का जमकर सामना किया और एक यादगार शतक जड़ा। 

उन्होंने 100 रन तक पहुंचने के लिए 171 गेंदें लीं। टीम इंडिया की नई सनसनी ने आज 21 वर्ष और 214 दिन की उम्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की है। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केन विलजोएन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1931 में अपनी टीम की तरफ से 21 वर्ष और 231 दिन के उम्र में अर्धशतक लगाने का कमाल किया था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉनी ब्रिग्स हैं। ब्रिग्स ने 1885 में सातवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 22 वर्ष और 90 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। सोशल मीडिया पर पुष्पा 2 के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टाइल और नीतीश रेड्डी के सेंचुरी लगाने के बाद के सेलीब्रेशन स्टाइल के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। नीतीश रेड्डी अपना नाम इतिहास के पन्नों में पहले ही दर्ज करा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में आठ छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ इससे से ज्यादा छक्के नहीं लगाए हैं। इतना ही नहीं, वह नंबर सात या इससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय खिलाडिय़ों में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन खिलाडिय़ों में शामिल हो गए हैं। 

Post Top Ad