लखनऊ (मानवी मीडिया)मेट्रो पैसेंजर शुभ्रांशु द्विवेदी आज एयरपोर्ट से बोर्ड होकर गोरखपुर जाने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन पर उतरे।उन्हें पता चला कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया है ।चारबाग कंट्रोलर के पास पहुंचकर उन्होंने सूचना दी। स्टेशन कंट्रोलर चारबाग द्वारा तुरंत सभी स्टेशन कंट्रोलर को मैसेज देकर ट्रेन डिटेल व टाइम से अवगत कराया गया। आईटी कॉलेज पर जैसे ही ट्रेन पहुंची । दिए हुए लोकेशन पर बैग के कलर से स्टेशन कंट्रोलर शिवेश श्रीवास्तव द्वारा पैसेंजर के बगल में बैठे व्यक्ति से उस बैग के बारे में पूछताछ किया। उसने तुरंत बताया कि यह बैग किसी का छूट गया है ।जिसमें ज्यादा पैसे पड़े हैं ।बैग को कंट्रोलर द्वारा लाया गया ।चारबाग कंट्रोलर को बताया गया ।पैसेंजर द्वारा अपना बैग, रुपया 83500 /=व सामान सहितआईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन से प्रॉपर वेरिफिकेशन के पश्चात प्राप्त किया गया।आई टी कालेज स्टेशन कंट्रोलर शिवेश श्रीवास्तव की सूझबूझ ,दूरदर्शिता, लग्न ,परिश्रम से किए गए प्रयास से सफलता प्राप्त हुई है स्टेशन कंट्रोलर सहित मेट्रो सुरक्षा व्यवस्था को पैसेंजर द्वारा बहुत-बहुत प्रशंसा के साथ धन्यवाद दिया गया।