लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ नगर निगम मनोज यादव जोनल अधिकारी के नेतृत्व में वार्ड भवानीगंज में बुलाकी अड्डा चौराहे से चरक चौराहे तक बॉयी पट्टी पर अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
*अभियान के दौरान की गई कार्रवाई*
इस अभियान के दौरान, 10 ठेले और 25 अस्थाई दुकानों को हटवाया गया, साथ ही 1 फ्लैक्स बोर्ड, 4 लोहे की कुर्सी, 2 लकड़ी के स्टूल, 6 टायर, 2 कुर्सी आदि सामान जब्त किया गया।
*अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई*
अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध जुर्माना भी वसूल किया गया, जिसकी राशि 2500/- रुपये थी। साथ ही, भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी प्रेषित किया गया।
*अभियान में शामिल अधिकारी और टीम*
इस अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक नेहा यादव, धर्मदेव एवं 296 टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस की उपस्थिति में की गई।