हरदोई (मानवी मीडिया): एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उम्मीद जताई जा रही है जनवरी 2025 से पंजीकृत गर्भवती, धात्री एवं बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ करवाने वाली महिलाओं को योजना के अंतर्गत अनुमन्य पांच हजार रुपए का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अब यह योजना स्वास्थ्य विभाग के बजाय एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग के माध्यम से संचालित होगी। इस संबंध में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
कैसे मिलेगा लाभ?
पंजीकरण: गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।
पहली किस्त: पंजीकरण के बाद गर्भवती महिला को एक हजार रुपये की धनराशि उसके बैंक खाते में दी जाएगी।
दूसरी किस्त: गर्भावस्था के छह महीने पूरे होने और एक प्रसवपूर्व जांच करवाने पर दो हजार रुपये दिए जाएंगे।
तीसरी किस्त: बच्चे के जन्म के बाद और टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार रुपये दिए जाएंगे।
योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है। इससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है।