भोपाल (मानवी मीडिया)। भोपाल के करीब मेंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी एक कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश। कार चंदन गौर के नाम पर बताई जा रही है, जो पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है। बरामद होने की कीमत 40 करोड़ से अधिक बताई गई है। आईटी टीम ने रात 2 बजे भारी पुलिस बल के साथ जंगल पहुंचकर ये बरामदगी की।* इनकम टैक्स की टीम यह पता लगा रही है कि सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है। कार पर RTO लिखा है और पुलिस का लोगो भी लगा है। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल में खड़ी एक कार में बड़ी मात्रा में कैश है। आयकर टीम जब वहां पहुंची तो कार के पास करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां थी, संभवतः पुलिस को भी इस बारे में सूचना मिली थी।
Post Top Ad
Friday, December 20, 2024
बड़ी खबर जंगल में लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना
भोपाल (मानवी मीडिया)। भोपाल के करीब मेंडोरी के जंगल में लावारिस खड़ी एक कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश। कार चंदन गौर के नाम पर बताई जा रही है, जो पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है। बरामद होने की कीमत 40 करोड़ से अधिक बताई गई है। आईटी टीम ने रात 2 बजे भारी पुलिस बल के साथ जंगल पहुंचकर ये बरामदगी की।* इनकम टैक्स की टीम यह पता लगा रही है कि सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है। कार पर RTO लिखा है और पुलिस का लोगो भी लगा है। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल में खड़ी एक कार में बड़ी मात्रा में कैश है। आयकर टीम जब वहां पहुंची तो कार के पास करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां थी, संभवतः पुलिस को भी इस बारे में सूचना मिली थी।
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.