चंडीगढ़ (मानवी मीडिया): शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने अब 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने यह घोषणा की है, हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी।
इससे पहले, बुधवार को किसानों ने पंजाब में 3 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए थे, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर काफी असर पड़ा। दोपहर 12 बजे, किसान 48 अलग-अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे, जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। दोपहर 3 बजे किसानों ने ट्रैक खाली कर दिया था।
किसानों के इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लुधियाना के ढंडारी कलां में रोकना पड़ा। कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ को डायवर्ट किया गया। कुल मिलाकर, लगभग 60 ट्रेनों की आवाजाही पर इस प्रदर्शन का असर पड़ा।
खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में एक आपातकालीन बैठक शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद डल्लेवाल के संघर्ष को समर्थन देने की घोषणा की जा सकती है।
शाम 7 बजे किसानों का गवर्नर से मिलने का कार्यक्रम है। पहले यह मीटिंग 24 दिसंबर को होनी थी, लेकिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए इसे पुनर्निर्धारित किया गया है।