इस्कॉन के पुजारी चिन्मय को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत , सुनवाई 2 जनवरी को - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 12, 2024

इस्कॉन के पुजारी चिन्मय को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत , सुनवाई 2 जनवरी को


ढाका (मानवी मीडिया) – बांग्लादेश में इस्कॉन  के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास  को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज  कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह 2 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इससे पहले 26 नवंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 चटगांव मेट्रोपोलिटन सेशन जज मोहम्मद सैफुल इस्लाम ने बुधवार को कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की याचिका इसलिए खारिज कर दी गई क्योंकि उनके पास किसी वकील का लेटर ऑफ अटॉर्नी नहीं था। इसके बाद बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता रवींद्र घोष ने चटगांव जाकर चिन्मय कृष्ण दास के लिए अदालत में याचिका पेश की। घोष ने जब कोर्ट में अग्रिम सुनवाई का अनुरोध किया तो अन्य वकीलों ने इसका विरोध किया और कहा कि घोष के पास चिन्मय कृष्ण दास की पैरवी करने के लिए कोई वकालतनामा नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने दास की याचिका खारिज कर दी।

Post Top Ad