लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दो एनआरआई बहनों को डिजिटल ठगों ने 1.90 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने दोनों बहनों को डिजिटल अरेस्ट कर डराया-धमकाया और उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़ित बहनों का नाम सुमन कक्कड़ और विनय थपलियाल है। ये दोनों कनाडा की नागरिक हैं और भारत घूमने आई थीं। ठगों ने इनसे मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर संपर्क किया और वीडियो कॉल पर दिखाकर डराया कि वे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंस गई हैं। ठगों ने यह भी धमकी दी कि उनके बैंक खातों से आतंकियों को ट्रांजेक्शन किया गया है और उन्हें उम्रकैद हो सकती है। डर के मारे दोनों बहनों ने ठगों के बताए खाते में 1.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब दोनों बहनों को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ठगों ने इस रकम को 4 राज्यों के कई बैंक खातों में ट्रांसफर किया है।