संभल जामा मस्जिद से 2 KM की दूरी पर मिली सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 24, 2024

संभल जामा मस्जिद से 2 KM की दूरी पर मिली सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी,


उत्तर प्रदेश  : (
मानवी मीडिया) संभल में जमीन के नीचे दफन इतिहास को तलाशने की मुहिम के बीच चंदौसी के बाद अब संभल की जामा मस्जिद से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजा पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाई गई एक और बावड़ी मिली है. 

दावा है कि इस बावड़ी को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के द्वारा अपनी सेना के पड़ाव के लिए ककैया ईट से बनवाया गया था दावा है कि पृथ्वीराज चौहान ने उस समय 5 मंजिला बावड़ी का निर्माण किया था. 

यहां सेना रहती थी और नीचे पानी की भी व्यवस्था थी. मगर अब ये बावड़ी खंडहर में बदल चुकी है. अंदर मिट्टी का ढेर होने की वजह से बावड़ी की दूसरी मंजिल भी काफी दब गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, संभल की जामा मस्जिद से 2 किलोमीटर दूर संभल शहर की आबादी से सटे हुए कमालपुर सराय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाई हुई ये बावड़ी स्थित है. इसे लोग चोर कुआं कहते है. आजतक रिपोर्ट अभिनव माथुर इस बावड़ी में पहुंचे और यहां का जायजा लिया.

Post Top Ad