मुंबई में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, 19.6 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और नकदी जब्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 11, 2024

मुंबई में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, 19.6 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और नकदी जब्त


मुंबई (मानवी मीडिया): राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), मुंबई क्षेत्रीय इकाई (एमजेडयू) ने तस्करी वाले सोने को अवैध रूप से पिघलाने में शामिल एक प्रमुख सोना निष्कर्षण एवं शोधन सुविधा का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने तीन संबंधित स्थानों पर तलाशी ली, जिससे तस्करी वाला सोना, चांदी और नकदी पर्याप्त मात्रा बरामद हुआ।

अभियान के दौरान 23.92 किलोग्राम सोने की छड़ें और पिघला हुआ सोना सहित विदेशी-चिह्नित सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की गई। इसके अलावा 5.4 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई। अधिकारियों ने कहा कि नकदी सहित जब्त किए गए सामानों का कुल मूल्य लगभग 19.6 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Post Top Ad