लखनऊ नगर निगम ने कुर्की, सीलिंग अभियान में 19 भवनों पर कार्यवाही की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 19, 2024

लखनऊ नगर निगम ने कुर्की, सीलिंग अभियान में 19 भवनों पर कार्यवाही की


लखनऊ :  (मानवी मीडिया) लखनऊ नगर निगम नेकुर्की/सीलिंग अभियान में तीन जोनो की टीमो द्वारा कुल 19 भवनों पर कार्यवाही की गयी।*

*अभियान में कार्यवाही के दौरान कुल रु. 5.66 लाख की धनराशि वसूल की गयी।*

नगर आयुक्त महोदय के निर्देशो के क्रम में गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में आज दिनांक 19.12.2024 को गृहकर के बड़े बकायेदारो से वसूली हेतु कुर्की/नीलामी की निम्नलिखित कार्यवाही की गयी :-

जोन-4

जोन-4 कें अन्तर्गत वार्ड चिनहट प्रथम में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-


1- रश्मि सिंह, बी1/42ई विनीतखंड, गोमती नगर पर कुल बकाया गृहकर रु. 81793 का सम्पूर्ण भुगतान मौके पर कार्यवाही के दौरान किया गया। 

2- रुद्र प्रताप सिंह,  1/122 विनीतखंड, गोमती नगर पर कुल बकाया गृहकर रु. 95,018 के सापेक्ष मौके पर कार्यवाही के दौरान रु. 40,000 आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ। 

3- एम.डी. एकेडमी, एल-1/128, विनीतखंड, गोमती नगर पर कुल बकाया गृहकर रु. 1,06,249 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर सीज करने की कार्यवाही की गयी।  

4- एल्डिको ग्रीन, एलजीएफ.-12, चिनहट पर कुल बकाया गृहकर रु. 60278 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर सीज करने की कार्यवाही की गयी।  

5- भ.सं. 1/13 विनीतखंड, गोमती नगर पर कुल बकाया रु. 1,44,138 के सापेक्ष कार्यावाही के दौरान मौके पर रु. 50,000 जमा कराया गया। 

अभियान के दौरान रु. 1,71,793 आंशिक भुगतान के रूप में जमा करायी गयी। 

जोन-6

जोन-6 कें अन्तर्गत वार्ड बालागंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1- अध्यासी राम आसरे, भवन संख्या-603/071/006 चंदोहिया, वार्ड बालागंज, कुल देय गृहकर रु. 1,81,009 पर कार्यवाही के दौरान मौके पर कर जमा न करने के कारण भवन को सील किया गया। 

2- अध्यासी शाहिद अली, भवन संख्या-546/957 सरफराजगंज, वार्ड बालागंज, कुल देय गृहकर रु. 52,609 पर कार्यवाही के दौरान मौके पर भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान रु. 25,000 किया गया।

3- नुरूल हसन हनफी, भवन संख्या-546/970 सरफराजगंज, वार्ड बालागंज, कुल देय गृहकर रु. 81,028 पर कार्यवाही के दौरान मौके पर भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान रु. 40,000 किया गया।

जोन-8

जोन-8 कें अन्तर्गत वार्ड विद्यावती तृतीय में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1- मुमेन्टम लॉन, भवन संख्या-सीसी/के1, आशियाना सेक्टर-के, वार्ड विद्यावती तृतीय, कुल देय गृहकर 3,42,238 पर कार्यवाही के दौरान मौके पर भवन स्वामी द्वारा आंशिक भुगतान रु. 50,000 किया गया।

2- मदिरा, भवन संख्या-प्लाट-नं0 005, 006 आशियाना सेक्टर-के, वार्ड विद्यावती तृतीय, कुल देय गृहकर रु. 1,12,390 पर कार्यवाही के दौरान मौके पर भवन स्वामी द्वारा पूर्ण भुगतान रु. 1,12,390 किया गया।

जोन-7

जोन-7 कें अन्तर्गत वार्ड इन्दिरानगर में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सिलिंग की कार्यवाही की गयी-

1- जेमिस सिद्दीकी 631/069 सीसी मंगलपुरी, पर कुल बकाया रु. 2,60,525 के सापेक्ष कार्यवाही के दौरान मौके पर आंशिक भुगतान रु. 1,50,000 किया गया। 

2- लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, शाप न0-108-सीसी, पर बकाया रु. 1,43,444 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया। 

3- मीरा कास्मेटिक 15/006-सीसी, पर बकाया रु. 75,663 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

4- यादव दुग्ध डेरी 15/110 सीसी, पर बकाया रु. 75,663 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

5-  जनमती 637/419/3ए, पर बकाया रु. 2,43,912 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

6- भगवान दीन डी-2318, पर बकाया रु. 63,200 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

7-  ईना सिंह 12/002, पर कुल बकाया रु. 67488 के सापेक्ष कार्यवाही के दौरान मौके पर आंशिक भुगतान रु. 17,500 किया गया।

8-  जी०सी०शर्मा 13/109, पर बकाया रु. 62,359 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

9- कमला सहगल 12/156, पर बकाया रु. 58,212 पर मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया।

आज के अभियान में कुल 19 भवनों से 5,66,683 की धनराशि वसूल की गयी।

Post Top Ad