10 लाख रुपए से अधिक कि मैगी ट्रक से गायब ड्राइवर ने बताया पूरा मामला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 9, 2024

10 लाख रुपए से अधिक कि मैगी ट्रक से गायब ड्राइवर ने बताया पूरा मामला

 


भोपाल (मानवी मीडिया): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां से एक ट्रक में लदी हुई 10 लाख रुपये से अधिक की मैगी चोरी हो गई है। भोपाल के रहने वाले शब्बीर ने बताया कि उन्होंने 28 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद से एक कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी पैकेट्स कटक (ओडिशा) के लिए लोड करवाए थे। जब ट्रक भोपाल पहुंचा तो उन्होंने ड्राइवर को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था।

कुछ दिन बाद ड्राइवर ने किसी और के मोबाइल से फोन कर बताया कि अज्ञात लोगों ने उसे और क्लीनर को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और कंटेनर चुरा ले गए। बाद में पुलिस ने कंटेनर को कोकता इलाके में बरामद किया, लेकिन उसमें से सारी मैगी गायब थी। साथ ही, कंटेनर का डीजल भी चोरी हो गया था।

शब्बीर ने 11 मील टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। फुटेज में दिख रहा है कि कंटेनर के दरवाजे पर लॉक लगा हुआ था। लेकिन कुछ ही दूरी पर कंटेनर खाली मिला। पुलिस ने कंटेनर मालिक शब्बीर का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में ड्राइवर और क्लीनर की तलाश कर रही है।

Post Top Ad