उ0प्र0 में 2 IAS ने लिया वीआरएस, 70 से अधिक आई पी एस अफसरों की पदोन्नति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 27, 2024

उ0प्र0 में 2 IAS ने लिया वीआरएस, 70 से अधिक आई पी एस अफसरों की पदोन्नति


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 89 पीसीएस अधिकारियों का बढ़ा वेतन 

89 पीसीएस अधिकारी को मिला 6600 ग्रेड पे 

5 साल की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर बढ़ा वेतनमान 

5 पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही भी दंड मिलने के साथ हुई खत्म 

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने जारी किया वेतनमान को लेकर आदेश

➡️लखनऊ - 70 से अधिक आई पी एस अफसरों की 

पदोन्नति पर मुहर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई DPC में मिली मंजूरी, लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय, नीलाब्जा चौधरी बनेंगे ADG , 2000 बैच के 3 IPS अफसरों को एडीजी पद पर प्रमोशन,  2007 बैच के 10 IPS अफसर DIG से IG पद पर प्रमोट, अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रविशंकर छवि IG बनेंगे, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा IG बनेंगे, बाबू राम, राकेश प्रताप, योगेश सिंह, गीता सिंह IG बनेंगी, 2 दर्जन से ज्यादा IPS अधिकारी SSP से DIG पद पर प्रमोट,  शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह डीआईजी, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी डीआईजी, सुधा सिंह,  हेमंत कुटियाल, शालिनी, सुनीता सिंह डीआईजी ,  स्वप्निल ममगैन, डी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव DIG, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, अरविंद चतुर्वेदी DIG, दिनेश सिंह, ⁷4कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य डीआईजी,सुभाष चंद्र शाक्य भी डीआईजी पद पर प्रमोट किए जाएंगे

➡️लखनऊ - IAS रवींद्र पाल सिंह की वीआरएस को मंजूरी मिली, 2014 बैच के IAS आरपी सिंह की वीआरएस को मंजूरी, नियुक्ति विभाग ने अधिसूचना जारी की, आरपी सिंह अभी विशेष सचिव भाषा के पद पर तैनात हैं, DOPT से अनुमति के बाद राज्य सरकार ने VRS मंजूर किया।

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार 


➡️दिल्ली - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका ,  कांग्रेस मुख्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका,

➡️मेलबर्न - टीम इंडिया ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरे , खिलाड़ी मैच के दूसरे दिन हाथ में काली पट्टी बांधकर खेल रहे , टेस्ट खेल रही टीम इंडिया ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया 

➡️नागपुर - पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह का निधन, RSS ने एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुख व्यक्त करता है- RSS,उनका भारत के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा- RSS, ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे - RSS

➡️लखनऊ - साइबर ठगों ने छात्र को चार दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी बताकर डिजिटल अरेस्ट रखा , साइबर ठगों ने छात्र से दो लाख रुपये वसूले, दिल्ली क्राइम ब्रांच,मुंबई सीबीआई अधिकारी बताया था, अलीगंज के त्रिवेणी नगर-3 निवासी छात्र से ठगी

➡️लखनऊ - अगले साल 8 एडीजी बनेंगे डीजी, DG पद पर तैनात अफसरों के रिटायरमेंट पर मिलेगा प्रमोशन, वरिष्ठता क्रम में डीजी पद पर प्रमोट किए जाएंगे एडीजी, अविनाश चंद्रा, प्रशांत कुमार अगले साल रिटायर होंगे, पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, बीके मौर्या होंगे रिटायर, संजय एम तरड़े, तिलोत्तमा वर्मा, अभय कुमार प्रसाद होंगे रिटायर

➡️लखनऊ - यूपी में 1 जनवरी 2025 तक राजकीय शोक घोषित, पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक,इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, यूपी सरकार ने राजकीय शोक का आदेश जारी किया

➡️लखनऊ - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, मनमोहन सिंह के बॉडी गार्ड रहे असीम अरुण का संस्मरण, 2004 में पूर्व पीएम के बॉडी गार्ड रहे पूर्व IPS असीम अरुण, अभी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं असीम अरुण, डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी मारूती 800- असीम, डॉ साहब को उसी कार में चलना पसंद था - असीम अरुण

➡️मिर्जापुर - नव वर्ष पर मां विंध्यवासिनी धाम में चरण स्पर्श पर रोक, नए साल पर विंध्याचल धाम में होगी भारी भीड़, विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में वृद्धि,  श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रहेगा प्रतिबंध

➡️रायबरेली - इफको के कृषक केंद्र प्रभारी पर दबंगई का आरोप, खाद की कालाबाज़ारी करने का लगा आरोप, खाद की कालाबाज़ारी का वीडियो बना रहा था युवक, वीडियो बना रहे युवक की जमकर की गई पिटाई, ऑटो रिक्शा पर लादी जा रही थी खाद-पीड़ित युवक, वीडियो क्लिप के साथ कोतवाली में दी तहरीर, युवक का आरोप केंद्र प्रभारी ने की जमकर मारपीट, पीड़ित युवक ने कोतवाली में दिया शिकायती पत्र, खाद की कालाबाजारी का वीडियो बना रहा था युवक, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास का मामला.

➡️हापुड़ - मुनाफा का झांसा देकर व्यक्ति से 21.45 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में मुनाफा का झांसा देकर ठगी की गई,  शातिर ठगों ने 21.45 लाख की ठगी को अंजाम दिया, शातिर ठगों ने दो लोगों को मुनाफे का झांसा देकर ठगा, पीड़ितों ने साइबर टीम की ली मदद,10 लाख कराए वापस, पुलिस ने शातिर ठगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा , नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैंक कॉलोनी का मामला

➡️मेरठ - शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी को बड़ी राहत, 28 साल पुराना उपद्रव का मुकदमा कोर्ट में क्लोज , 1995 में आगजनी बलवा, करने का केस दर्ज हुआ था , अदालत की सुनवाई में गुनाह के पुख्ता प्रमाण नहीं मिले, चंद महीने पहले सपा विधायक ने काटी 56 दिन की जेल , 101 तारीखों पर गैरहाजिर सपा विधायक गिरफ्तार किए गए थे , विधायक के अपराधी होने के सबूत नहीं पेश कर सकी पुलिस, मेरठ शहर से दूसरी बार सपा विधायक हैं रफीक अंसारी

➡️वाराणसी - 7 मिनट में दुष्कर्म का प्रयास फिर मासूम की हत्या, पड़ोसी के CCTV में बच्ची को खींचता दिखा आरोपी,  अपने घर में रेप की कोशिश की, गला दबाकर हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी इरशाद को अरेस्ट किया, वाराणसी के सूजाबाद इलाके की घटना

➡️अलीगढ़ - मंदिर तोड़ने के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, BJP विधायक अनिल पाराशर के खिलाफ हंगामा, सपा नेता अज्जू इशहाक के नेतृत्व में प्रदर्शन, मंदिर तोड़कर चकरोड डालने का प्रयास- अज्जू इशहाक, प्रशासन ने कहा, मंदिर तोड़ने जैसी कोई बात नहीं, अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र का मामला

➡️दिल्ली - पीएम मोदी मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे, मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम,अमित शाह, जेपी नड्डा मनमोहन सिंह के आवास पर मौजूद

➡️दिल्ली - कल दिल्ली में मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा, राजघाट के पास होगा अंतिम संस्कार, राजघाट के पास जगह मांगेगी कांग्रेस - सूत्र, कल कांग्रेस दफ्तर से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, कल सुबह 8 से 10 बजे कांग्रेस दफ्तर में अंतिम दर्शन

➡️दिल्ली - मनमोहन सिंह के आवास जाएंगे उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10.25 बजे आवास जाएंगे, मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Post Top Ad