UPSTF और मिलट्री इन्टेलीजेन्स ने आर्मी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

UPSTF और मिलट्री इन्टेलीजेन्स ने आर्मी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने एसटीएफ, उ0प्र0 एवं मिलट्री इन्टेलीजेन्स लखनऊ की सयुंक्त कार्यवाही उपरान्त आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त को कई सेना के कई फर्जी दस्तावेजों सहित किया गिरफ्तार।

दिनाकः 09-11-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं मिलेट्री इन्टेलीजेन्स की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व फर्जी डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त विक्रम सिंह सिकरवार उर्फ आदित्य उर्फ राजन को सेना के कई फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- विक्रम सिंह सिकरवार उर्फ आदित्य उर्फ राजन पुत्र स्व रमेष चन्द्र नि0 ग्राम थिरावली, थाना फरह, जिला मथुरा।

बरामदगी:-

1- कूटरचित एक अदद परिचय पत्र भारतीय सषस्त्र सेना

2- 03 अदद डिपेन्डैन्ट (02 मूल, 01 छायाप्रति)

3- एक अदद आधार कार्ड

4- एक अदद पैन कार्ड

5- 01 अदद डी0एल0

6- एक अदद मुहर 509 आर्मी बेस वर्क्सषाप

7- एक अदद नेम प्लेट राजन कुमार के नाम पर

8- एक अदद मोबाइल फोन 

9- एक अदद सेना कलर का बैग

10- एक अदद सेना कलर की वर्दी जिस पर पैरा का बैज लगा है, 03 फीती सफेद रंग की।

11- एक अदद बेल्ट, एक जोड़ी काले बूट, व बैरल कैप 

12- एक अदद मोटर साइकिल न0-यू0पी0 85 ए0पी0 6179 स्पलेन्डर,

13- 2000/-रूपये नकद

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय -पी0आर0 गेट एवं ग्राण्ड होटल छावनी क्षेत्र, थाना सदर बाजार कमिष्नरेट आगरा समय- 18.10, दिनांक-09-11-2024

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर (जिससे आर्मी ऐरिया के अन्दर प्रवेश करने वाले कार्ड) के प्रतिबन्धित क्षेत्र में फोटो लेने, सोशल मीडिया में अपलोड करने और फौज के नाम पर अवैध वसूली की सूचना मिलिट्री इन्टेलीजेन्स इकाई, लखनऊ से प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा इकाई को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में  राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन को विकसित कर कार्यवाही की जा रही थी।

उक्त क्रम में दिनांक 09-11-2024 को एस0टी0एफ0 आगरा की टीम कमिश्नरेट आगरा के थाना सदरबाजार क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणषील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति पीआर गेट ग्राण्ड होटल छावनी क्षेत्र मे है। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा व हे0का0 दिनेश गौतम, हे0का0 अंकित गुप्ता, का0 प्रदीप चौधरी, का0 हरपाल सिंह मय सरकारी वाहन यूपी-70एपी 2460 एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर एक व्यक्ति को आवष्यक घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह उर्फ आदित्य बताया तथा जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं ग्राम थिरावली, थाना फरह मथुरा का निवासी हूॅ। वर्तमान में पेटीएम साउण्ड वाक्स स्टाल करने के काम के साथ-साथ लोगों से फौज में नौकरी लगवाने की ठगी करता हॅू। मैंने सितम्बर 2024 में पवन सोनी, पुष्पेन्द्र सिंह, गोविन्द, राजाराम सभी निवासीगण ग्राम कचौरा, थाना अछनेरा, आगरा की आर्मी कैन्टीन में बिलिंग व चैंकिंग स्टाफ असिस्टेट के पद पर नौकरी लगवाने व डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड बनवाने के नाम पर 20 हजार रूपये की ठगी की थी। इस कार्य में कुछ धन मैने ऑन लाइन व नकद लिया था, एवं कुछ के डिपेन्डेन्ट आईडेनटिडी कार्ड लेने के लिए इनको बुलाया था। फौजी हुलिया, पहनावा एवं फर्जी आर्मी आईडेनटिडी कार्ड के आधार पर मैं सेना के प्रतिबन्धित क्षेत्र में अन्दर जा चुका हूॅ। मैंने पूर्व में सेना की भर्ती देने हेतु आगरा में टेस्ट दिया था और इसी दौरान भर्ती के नाम पर लड़कों से सन्-2015 में ठगी की थी, जिसके कारण मैं सेना पुलिस द्वारा पकड़ा गया और जेल गया। इसके उपरान्त थाना न्यूआगरा से वर्ष-2018 में जेल गया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सदरबाजार, कमिश्नरेट आगरा में मु0अ0स0 643/2024 धारा धारा 168/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

विक्रम सिंह सिकरवार उर्फ आदित्य उर्फ राजन अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1- मु0अ0सं0-837/2015 धारा 140/419/420 भांदवि0 थाना सदरबाजार, आगर। 

2- मु0अ0सं0-345/2018 धारा 376/420 भांदवि0 थाना न्यूआगरा।

3- मु0अ0स0 643/2024 धारा धारा 168/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस सदरबाजार आगर।

Post Top Ad