UPSTF के हाथ लगा पचास हजार का इनामी अंशु गुप्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

UPSTF के हाथ लगा पचास हजार का इनामी अंशु गुप्ता

 


लखनऊ( मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 84/2022 धाराः 364/302/201/34 भादवि में वांछित रू0 50,000/-का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अंशु गुप्ता जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार।

दिनांकः 10-11-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना कोतवाली, जनपद प्रयागराज  पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 84/2022 धाराः 364/302/201/34 भादवि में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अभियुक्त अंशु गुप्ता को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

अंशु गुप्ता पुत्र सदाशिव गुप्ता निवासी 201 मीरगंज (भारती भवन), थाना कोतवाली, कमिश्नरेट प्रयागराज।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनंाक व समयः-

ललित नगर नई पानी की टंकी रेलवे कालोनी थानाक्षेत्र कोतवाली, कमिश्नरेट प्रयागराज

 दिनांकः 10-11-2024, समय 12ः30 बजे।

एसटीएफ उ0प्र0 को विगत काफी दिनो से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में  शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण सन्तोष कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, अमित शर्मा, आरक्षी किशन चन्द्र व चालक राम लखन पाल की टीम दि0 10-11-2024 को प्रयागराज में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली, प्रयागराज से हत्या के अभियोग में वांछित रू0 50,000/-का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अंशु गुप्ता उपरोक्त ललित नगर पानी की टंकी रेलवे कालोनी थानाक्षेत्र कोतवाली, प्रयागराज के पास मौजूद है, जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त अंशु गुप्ता उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि मोनू सारस्वत निवासी भारती भवन थाना कोतवाली नगर, नयन वैश्य, सुमित चौरसिया, हम लोग दोस्त हैं। रानीमण्डी थाना अतरसुईयात्र प्रयागराज निवासी आदर्श केसरवानी, मोनू सारस्वत की पत्नी कोमल को परेशान किया करता था। मोनू सारस्वत तथा उसकी पत्नी कोमल के साथ हम लोगों ने मिलकर दि0 01-04-2022 को आदर्श का अपहरण करके उसकी हत्या कर सुहागी पहाड़ी के पास लाश को फेंक दिया था। आदर्श के पिता श्री जितेन्द्र केसरवानी द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली, प्रयागराज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मोनू सारस्वत के गिरफ्तार होने के बाद उसने मेरा व अन्य लोगों का नाम भी बता दिया था, जिसकी जानकारी होने के बाद से ही मैं गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छिप कर रह रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अंशु गुप्ता उपरोक्त को थाना कोतवाली, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/22 धारा 364/302/201/34 भादवि में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Post Top Ad