UPSTF ने महाराष्ट् पुलिस कस्टडी से फरार प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा पिस्टल तस्कर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 10, 2024

UPSTF ने महाराष्ट् पुलिस कस्टडी से फरार प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा पिस्टल तस्कर को किया गिरफ्तार

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा पिस्टल तस्कर कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार

दिनांक 09-11-2024 को एसटीएफ, उ0प्र0 द्वारा थाना चितलसर, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र पर पंजीकृत मु0अ0स0 916/2024 धारा 262 बी0एन0एस0 में पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त प्रिंस कैलाष विष्वकर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरणः-

प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा निवासी तकरोही, इंदिरा नगर, लखनऊ

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-

टिक टॉक चाय की दुकान, सब्जी मंडी तकरोही, थाना क्षेत्र इंदिरा नगर, लखनऊ, दिनांक 09.11.2024 समय करीब 21.10 बजे।

दिनांक 05-11-2024 को थाना चितलसर मानपाड़ा, जनपद ठाणे सिटी की पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा निवासी तकरोही, इंदिरा नगर, लखनऊ को दो अदद अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध  मु0अ0स0 909/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 37(1),135 महाराष्ट्र पोलिस एक्ट पंजीकृत कराया गया था एवम् अभियुक्त को अग्रिम पूछताछ एवं अन्य विधिक कार्यवाही हेतु विवेचक पुलिस उप निरीक्षक द्वारा माननीय न्यायालय से दो दिवस की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। पी0सी0आर0 के दौरान अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा 05/06 नवंबर की रात्रि थाना चितलसर मानपाड़ा में शौचालय जाते समय फरार हो गया था। जिसके संबंध में अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा के विरुद्ध मु0अ0स0 916/2024 धारा 262 बी0एन0एस0 थाना चितलसर, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र पर दिनांक 06-11-2024 को पंजीकृत कराया गया था।

उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डी0सी0पी0 जोन 5, ठाणे सिटी द्वारा एसीटीएफ, उ0प्र0 से सहयोग मांगा गया था। जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 द्वारा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक  विमल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  रिजवान, उपनिरीक्षक श्री उमाशंकर, मु0आ0  सुनील राय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलित कर दिनांक 09-11-2024 को टिक टॉक चाय की दुकान, सब्जी मंडी तकरोही, थाना क्षेत्र इंदिरा नगर, लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम के साथ मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उनि श्री पंकज लहाने थाना चितलसर, ठाणे, महाराष्ट्र भी मौजूद थे।  

पूछताछ पर अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसके मित्र साजन कुमार उर्फ दीपक पुत्र रघुराज निवासी बहराइच के द्वारा उपलब्ध कराए गये दो अदद पिस्टल को वह साजन उर्फ दीपक के बताए अनुसार डिलवरी देने ट्रेन से महाराष्ट्र गया था, जहां थाना चितलसर मानपाड़ा, ठाणे पुलिस द्वारा उसे पिस्टल सहित दि0 05-11-2024 को गिरफ्तार कर लिया गया था और पी0सी0आर0 के दौरान वह चितलसर थाना से दि0 06-11-2024 की भोर में चकमा देकर फरार हो गया और लखनऊ में आकर जगह बदलकर छिप कर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि उसका दोस्त साजन कुमार उर्फ दीपक भी ट्रेन से उसके साथ ही अलग व्यक्ति को अवैध पिस्टल सप्लाई करने महाराष्ट्र गया था, जिसे थाना वी0पी0 रोड , बृहन्मुंबई पुलिस ने दि0 05-11-2024 को ही दो अदद पिस्टल मय कारतूस के गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना इंदिरानगर, लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस के उनि पंकज लहाने द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad