लखनऊ। (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 400 कि0ग्रा0 गॉजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़)।
दिनॉंकः 26-11-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 किलोग्राम गॉजा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1. महेश मिश्रा पुत्र श्री रमाशंकर मिश्रा, निवासी धौरहरा, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज
बरामदगी:-
1- 400 किलोग्राम अवैध गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़)।
2- 01 अदद ट्रक यूपी 70, जीटी-9837
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4 01 अदद डीएल
5- 01 अदद एसबीआई एटीएम कार्ड
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-
दिनाँक-26-11-2024 समय 10.50 प्रातः । डॉफी टोल प्लाजा से प्रयागराज की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर, कमिश्नरेट वाराणसी।
विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की एक टीम जनपद वाराणसी में आपराधिक सूचना संकलन में मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति उडीसा राज्य से गांजे की बड़ी खेप ट्रक नं0- यूपी 70, जीटी-9837 से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पंजाब जाने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर डाफी टोल प्लाजा पर इंतजार करने लगे। कुछ समय के बाद मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक बिहार की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में गॉजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास उपरोक्त बरामदगी हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य उडीसा राज्य से गांजे की बड़ी खेप लाकर महाराष्ट्र एवं पंजाब के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं और इसका एक साथी दिल्ली तिहाड जेल में बंद हैं। उसके जेल जाने के बाद यह अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्कारी का काम कर रहा है। अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडीसा से पंजाब पहुॅचाने के लिए प्रति कुण्टल 1,25,000 रूपये मिलता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 474/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल कियाा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।