(मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे एक तेज तर्रार महिला SPG कमांडो की फोटो खुब वायरल हो रही है। वहीं इस फोटो को लेकर सोशल मिडीया में लोग अलग-अलग तरह से ट्वीट कर रहे हैं।हालांकि कुछ अन्य मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मिडीया में शेयर की गई तस्वीर में दिख रही महिला अधिकारी एसपीजी कमांडो नहीं है।
वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की PSO बताई जा रही हैं जो CRPF में बतौर असिटेंड कमांडेंट पद पर तैनात हैं। वहीं अन्य मिडीया सूत्रों के मुताबिक जो तस्वीर वायरल हो रही है इसके बारे में जानकारी मिली है कि यह पार्लियामेंट के अंदर की तस्वीर है। पार्लियामेंट में भी SPG की महिलाओं को तैनात किया जाता हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक SPG में महिलाएं कोई पहली बार नहीं आई है।
SPG में महिला को भी पहले से ही जरुरी सुरक्षा में रखा जाता रहा है। इस पर सूत्रों की मानें तो शुरुआती दौर में SPG में महिलाओं को एडवांस्ड डेप्लॉयमेंट के लिए रखा जाता था। देखा जाए तो महिला कमांडों सालों से SPG के जटील सिक्योरिटी फ्रेमवर्क का हिस्सा रहता आयीं हैं। वहीं साल 2015 तक, SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में महिलाएं शामिल नहीं हुआ करती थीं, और वहीं अब मिडीया सूत्रों के मुताबिक इसके कुछ विभाग में लगभग 100 महिला कमांडो तैनात हैं।