उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) झांसी जिले में SDM की गाड़ी के बोनट पर युवती के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ में एक युवक भी लड़की के साथ गाड़ी के बोनट पर दिख रहा है। गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी निजी फर्म के जरिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्रधिकरण के ओएसडी के लिए लगाई गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने चालक की गलती मानते थाने में मामला दर्ज कराया है। वायरल वीडियो में गाड़ी सायरन बज रहा है। इसके साथ बैकग्राउंड में ‘मैडम बैठ बोलेरो पे’ गाना बज रहा है और उसके बोनट पर खड़ी होकर युवती और युवक डांस कर रहे हैं। मामले में बताया जा रहा है कि सोमवार रात को तालौड़ गांव निवासी शीलू के परिवार में बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस में बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया था।
यह प्रोग्राम देर रात तक चल रहा था। इस दौरान डांस करते हुए युवती बोलेरो के बोनट पर चढ़ गई, इसके बाद पीछे से एक युवक भी चढ़ गया। 58 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रही गाड़ी पर SDM उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है, बोनट पर युवती व युवक डांस कर रहे हैं। जबकि गाड़ी का सायरन बज रहा है और लाल-नीली बत्ती पर चल रही है। अंदर ड्राइवर भी बैठा है। आसपास लोग खड़े हुए हैं। कुछ देर बाद युवक नीचे उतर जाता है। मगर, चंद सेकेंड में वह फिर से बोनट पर चढ़कर युवती के साथ डांस करने लगता है। लोग पैसे भी लुटा रहे हैं।
मामले को लेकर एडीएम एफ एंड आर वरुण पांडेय का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक महिला कार में नृत्य करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है वो बीडा में कार्य हेतू प्राइवेट फर्म द्वारा अटैच है। वो गाड़ी ओएसडी के साथ अटैच थी। उस समय उस गाड़ी में ओएसडी बीडा या अन्य सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था।