पीसीएस-प्री की परीक्षा में ‘वन डे वन शिफ्ट’ को मंजूरी, RO-ARO परीक्षा भी स्थगित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2024

पीसीएस-प्री की परीक्षा में ‘वन डे वन शिफ्ट’ को मंजूरी, RO-ARO परीक्षा भी स्थगित


 नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रयागराज में छात्रों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांगों और विरोध प्रदर्शनों को आखिरकार सफलता मिली है।

छात्रों की प्रमुख मांग थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए। इस पहल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षा को एक दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा 2023 के संबंध में भी एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति सभी आवश्यक पहलुओं का मूल्यांकन कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही प्रस्तुत करेगी।

इससे पहले अभ्यर्थियों के आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को धरनास्थल पर कथित अराजक तत्वों की घुसपैठ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि लोक सेवा आयोग के समक्ष अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। 50-60 अभ्यर्थियों के बीच आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग घुस गए और प्रशासन से संवाद कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि ये अराजक तत्व, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को भड़काने का भी प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. किसी भी अभ्यर्थी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

Post Top Ad