कानपुर : (मानवी मीडिया) दीपावली की रात एक दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. शहर के काकादेव इलाके में रहने वाले Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में एक लकड़ी के मंदिर में जलता हुआ दीपक छोड़ दिया गया था, जिससे आग फैल गई. व्यापारी, उनकी पत्नी कनिका और घर में काम करने वाली कर्मचारी छवि कमरे में सो रहे थे, जब यह हादसा हुआ. रात में दीपक से निकली आग ने लकड़ी के मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं फैल गया. इस धुएं के कारण तीनों लोगों का दम घुट गया.
तुरंत अस्पताल पहुंचाए जाने के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.इस घटना के कारणों की जांच जारी है. पुलिस इसे दीपक से लगी आग का परिणाम मान रही है. कानपुर के डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, मंदिर में रखे दीपक से यह आग लगी, और धुएं के कारण परिवार बाहर निकलने में असमर्थ रहा. बता दें कि इस दुखद हादसे से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है और दीपावली के इस त्योहार पर घर में सुरक्षित पूजा के महत्व को रेखांकित किया है.