नई दिल्ली (मानवी मीडिया) जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति अपनाए हुए हैं। इस नीति की अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक विशेष टास्क फोर्स को जम्मू में तैनात करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर आतंकवाद निरोधी इकाई बल शहर में तैनात किया जाएगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि एनएसजी का विशेष कार्य बल जम्मू शहर में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा ताकि वे किसी भी आपात स्थिति या आतंकवादी हमले की स्थिति में किसी भी स्थान पर पहुंच सकें। NSG कमांडो की तैनाती जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंक-विरोधी योजना का हिस्सा है।
यह योजना मुख्य रूप से ऊंची इमारतों, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य संवेदनशील स्थलों को आतंकी हमलों से बचाने के लिए बनाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकियों के लिए शहर में प्रवेश करना अब बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।