L U के शिक्षा शास्त्र विभाग में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

L U के शिक्षा शास्त्र विभाग में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ (मानवी मीडिया)शिक्षा शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन  की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के तहत दिनांक 9/11/2024को काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की शुरूवात विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए विभाग के विद्यार्थियों द्वारा काकोरी ट्रेनएक्शन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चार्ट, मॉडल, चित्र संग्रह, ऐतिहासिक दस्तावेज़ का संकलन, पोस्टर आदि को प्रदर्शित किया गया है। काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित मॉडल ने काकोरी की घटना को जीवंत बना दिया। विभाग के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के चार्ट मॉडल आदि की सराहना की गई।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर रीना अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थी आसानी से ऐतिहासिक महत्व को समझ सकते हैं। कार्यक्रम में विभाग के प्रो मुनेश कुमार , प्रो श्रवण कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ सूर्य नारायण गुप्ता, डॉ बीना इंद्राणी सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post Top Ad