IIT Student Suicide : प्रगति मौत मामले में नया मोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 4, 2024

IIT Student Suicide : प्रगति मौत मामले में नया मोड़


कानपुर : (
मानवी मीडियाआईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा की खुदकुशी मामले में एक अनजान युवक की जानकारी परिवार के सामने आई है। छात्रा के टैबलेट में परिजनों को एक युवक की कई तस्वीरें मिली हैं। इस युवक को न तो परिवार के लोग जानते है और न ही छात्रा के सहपाठी पहचान पा रहे हैं। मृतका के पिता को आशंका है कि बेटी को ब्लैकमेल या परेशान किया जा रहा था। इससे तंग आकर उसने खुदकुशी की है। 

मामले में प्रगति के पिता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद कल्याणपुर थाने में भी तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, आईआईटी से भूगर्भ विज्ञान में पीएचडी कर रही छात्रा प्रगति (27) ने 10 अक्तूब को हॉस्टल के कमरा नंबर-डी 216 में फंदे से लटककर जान दे दी थी। पिता गोविंद, ताऊ गोपाल और भाई शिवम व सत्यम ने मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की थी। हालांकि पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। पिता गोविंद ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच नहीं की तो वह खुद बेटी के जान देने का कारण तलाशने के लिए अपने स्तर से छानबीन करने लगे। 

बेटी के टैबलेट व लैपटॉप से लेकर अन्य एक-एक दस्तावेजों को खंगाला कि शायद कोई सबूत मिल जाए। दोनों डिवाइसों में एक युवक की बेटी के साथ कई तस्वीरें सामने आई हैं। युवक को परिवार और बेटी के साथ पढ़ने वाला कोई भी सहपाठी पहचान नहीं पा रहे है। पिता ने आशंका जताई कि बेटी को कहीं कोई ब्लैकमेल या तंग तो नहीं कर रहा था जिसकी वजह से बेटी ने खुदकुशी कर ली। 

पिता गोविंद के मुताबिक बेटी की खुदकुशी के मामले को करीब एक महीना बीतने वाला है लेकिन पुलिस के पास जांच के नाम पर कुछ भी नहीं है। एक महीने में फॉरेंसिक टीम बेटी के मोबाइल की जांच नहीं कर सकी है। पिता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। युवक की तस्वीर समेत जो भी सबूत परिवार के पास हैं, उनपर जांच की जाएगी।

Post Top Ad