IAS की फर्जी पत्नी बनी ; ठगे 3 करोड़ से ज्यादा रुपए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 22, 2024

IAS की फर्जी पत्नी बनी ; ठगे 3 करोड़ से ज्यादा रुपए


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
लखनऊ ठगी की अड्डा बनती जा रही है. आए दिन ठगी के हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर करीब 10 महिलाओं से 3 करोड़ से ज्यादा रुपयों की जालसाजी की है. महिला ने अपनी मजबूरी बताकर धीरे-धीरे पीड़ित महिलाओं से रुपये ऐंठे थे. 

पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.लखनऊ में IAS अधिकारी की फर्जी पत्नी बनकर एक महिला करोड़ों रूप की ठगी की. आरोपी महिला रश्मि के खिलाफ FIR किसी और ने नहीं बल्कि उसी की सहेलियों ने दर्ज कराई है. रश्मि अमीर घर की महिलाओं से खुद को IAS अधिकारी की पत्नी बताकर दोस्ती करती थी. रश्मि खुद का लाइफस्टाइल ऐसा दिखाती थी जैसे पैसा बरस रहा हो. 

रश्मि ने किटी ग्रुप बनाकर एक के बाद करीब 10 महिलाओं के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है.महिला झूठी कहानी बताकर सहेलियों से जालसाजी किया करती थी. वह कहती थी कि मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए, मुझे बच्चों की फीस भरनी है कुछ पैसे चाहिए और म्यूचुअल फंड से ज्यादा पैसा देने का वादा करके पैसा मांगा करती थी. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि रश्मि और उसके परिवार ने सामाजिक समारोह में हमसे मेलजोल बढ़ाया था. विश्वास जीतकर छोटा-छोटा उधार लेने लगी. वह परेशानियां को बताकर पैसा मांग करती थी.

Post Top Ad