यूपी की पहली डबल डेकर EV बस सेवा शुरू : लखनऊ में सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

यूपी की पहली डबल डेकर EV बस सेवा शुरू : लखनऊ में सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी


लखनऊ : (मानवी मीडिया) इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक (EV) बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा हाट का उद्देश्य प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और हस्त शिल्प को बढ़ावा देना है। यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह हाट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगा। 'मेक इन यूपी' को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर EV बस से यातायात में सुधार होगा। यह पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी। आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी ऐसी बसें चलाई जाएंगी।

Post Top Ad