लखनऊ (मानवी मीडिया)➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, पीएम मोदी, सीएम योगी का स्पष्ट संदेश- केशव, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’- केशव, सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता का प्रतीक हैं-केशव, भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा- केशव
‘यह नारा करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज़ है, ‘भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ़ रहेंगे ही है’, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है?’, बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं- केशव
➡️ अयोध्या।भीखी का पूरा अपडेट। दोनों पक्षों में बनी सहमति,एस डी एम मिल्कीपुर के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके का किया मुआयना।कल सुबह प्रधान की मौजूदगी में सुलहनामा लिखा जायेगा, फिलहाल आज की रात भी नहीं खुलेगा मकान का ताला, पीड़ित परिवार आज रात भी खुले ठंड में गुजारेंगे रात।
➡लखनऊ - प्रचार के आखिरी दिन झारखंड के समर में उतरेंगे योगी, 3 विधानसभा क्षेत्रों में कल सीएम योगी रैलियां करेंगे, मुख्यमंत्री योगी की पहली रैली साहबगंज जिले में होगी, सीएम योगी की दूसरी रैली जामताड़ा विधानसभा में , सीएम योगी की तीसरी रैली देवघर विधानसभा में होगी
➡लखनऊ-युवक ने पत्नी के साथ मिलकर मां को पीटा, बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर अधमरा किया, भर्ती, कृष्णानगर कोतवाली में बेटे-बहू पर मुकदमा दर्ज, छोटे भाइयों को संपत्ति में अधिक हिस्सा देने पर पीटा, मां की हालत गंभीर देख दोनों भाग खड़े हुए, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस
➡हाथरस-पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का किया भंडाफोड़, व्यापारियों को वीडियो बनाकर गिरोह करता था ब्लैकमेल, एक महिला समेत गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा, गिरोह में शामिल महिलाएं बनाती थी अश्लील वीडियो, वीडियो के आधार पर व्यापारियों को करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने कई अश्लील वीडियो, ऑडियो किए बरामद, सदर कोतवाली पुलिस से व्यापारी ने की थी शिकायत
➡गोरखपुर-SOG और झंगहा पुलिस को संयुक्त सफलता, महिलाओं को लूटने और हत्या करने वाला अरेस्ट, अभियुक्त अजय निषाद को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त चोरी की नीयत से घर में घुसता था, महिलाओं पर भारी वस्तु से प्रहार कर जेवर लूटता था
अब तक 5 महिलाओं के साथ घटना को दे चुका अंजाम, जिनमें से एक महिला की हुई थी मौत, 4 घायल थीं, निशानदेही पर आलाकत्ल लोहे का रॉड हुआ बरामद, झंगहा क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी
➡लखनऊ-लखनऊ में सहपाठियों ने मारकर छात्र की चमड़ी उधेड़ी, किताब को लेकर था विवाद; फोन करके मिलने बुलाया, मड़ियांव इलाके में छात्र को सहपाठियों ने बेल्ट से पीटा , छात्र अपनी जान बचाने के लिए भागा तो बंधक बनाया , पीड़ित छात्र ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है
➡लखनऊ-लखनऊ में कोहरे का असर फ्लाइट्स पर दिखने लगा, कोहरे के चलते लखनऊ-रियाद फ्लाइट हुई लेट, कई फ्लाइटें 30 मिनट से लेकर 3 घंटे से लेट रहीं, यात्रियों को एयरपोर्ट पर 3 घंटे करना पड़ रहा इंतजार
➡बुलन्दशहर-बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जनरेटर संचालन पर अस्थाई रोक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड की एमडी का आदेश, पावर कॉरपोरेशन के पास पहुंचा वितरण खण्ड की MD का आदेश, अफसरों ने मैरिज होम, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को दी हिदायत, आज बुलन्दशहर में 338 पहुंचा था AQI का स्तर
➡कानपुर देहात-पार्षद और रनिया नगर पंचायत अध्यक्ष का विवाद पहुंचा थाने, केस दर्ज कराने को लेकर थाने में धरने पर बैठीं पंचायत अध्यक्ष, समर्थकों, प्रतिनिधि के साथ पुलिस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, दोनों पक्षों के शिकायती प्रार्थना पत्र पर पुलिस कर रही थी जांच, आलाधिकरियों के समझाने, आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त, अध्यक्ष और पार्षद का सदन में मीटिंग के दौरान हुआ था विवाद, थाना रनिया क्षेत्र के कस्बा रनिया का मामला अयोध्या, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे अयोध्या, वाराणसी के श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन कराने पहुंचे, पश्चिम विधानसभा के लगभग 1500 श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचे, राम जन्मभूमि आंदोलन में हम तीन बार जेल गए- रविंद्र
➡बदायूं - जिम में कव्वाली का विरोध करने पर युवक की पिटाई, दबंग युवकों पर एकजुट होकर युवक पर हमला किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ा, मौके से फरार हमलावरों की पुलिस ने शुरू की तलाश, हमलावरों के विरुद्ध केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल, बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡प्रयागराज-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ एक संत है-केशव, उनका अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी-केशव, न ही इसे केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा-केशव, जो ऐसा करेगा उसे भुगतना पड़ेगा- केशव मौर्य
➡गाजीपुर-58 वर्षीय रामा बिंद के शव मिलने का मामला, रामा बिंद की हुई थी हत्या, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय ने की पुष्टि, झाड़-फूंक का काम करता था मृतक- सीओ, जानवरों का इलाज भी करता था मृतक- सीओ, फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं- सीओ
➡मऊ -मऊ पुलिस ने उपद्रवियों की फ़ोटो जारी की, घोसी में हुए बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी, घोसी में हुए बवाल में वांछित अभियुक्तों की फ़ोटो जारी, लोगो से अपील, पहचान करने में पुलिस की करें मदद, CCTV की मदद से बवाल में शामिल अभियुक्तों की पहचान, अभियुक्तों का पता बताने वालों का नाम,पता रखा जाएगा गुप्त
➡मिर्जापुर-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की मझवां विधानसभा में चौपाल, बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में की जनसभा, मझवां विधानसभा में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विपक्षी प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी- ब्रजेश, भारी जन समर्थन से बीजेपी की प्रत्याशी जीतेंगी-ब्रजेश
मिर्जापुर - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, मझवां के पैडापुर में अखिलेश यादव की रैली, दिल्ली और यूपी के इंजन टकरा रहे है- अखिलेश, दोनों जगहों के नारे भी टकरा रहे है- अखिलेश, मौनी बाबा ने नारा दिया कटेंगे तो बटेंगे- अखिलेश, कहीं किसी को न्याय नहीं मिल रहा- अखिलेश, कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही- अखिलेश
➡चित्रकूट -बांदा से सपा सांसद कृष्णा पटेल रेप पीड़िता से मिली, सांसद के घर पहुंची पीड़िता ने सुनाई आपबीती , न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे- सांसद, ‘जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन करेंगे, संसद में उठाएंगे मुद्दा‘, 26 अक्टूबर को नर्स के साथ हुई थी रेप की वारदात, एक आरोपी जा चुका जेल, पीड़िता कार्रवाई से असंतुष्ट
➡प्रयागराज - महाकुम्भ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी, UPSRTC भी पर्यटकों के लिए अभियान चला रहा, बसों में श्रद्धालुओं को फील गुड कराएगा विभाग, पर्यटकों को फील गुड कराएगी रोडवेज कुली सेवा, रोडवेज कुलियों को अगले हफ्ते से दी जाएगी ट्रेनिंग, सीनियर सिटीजन के लिए मददगार होगी कुली सेवा
➡हमीरपुर - ट्रांसपोर्टर महेश शर्मा, खनन अधिकारी में विवाद मामला, पुलिस की रिपोर्ट में महेश से मारपीट की बात झूठ निकली , ओवरलोड ट्रक निकलवाने को महेश शर्मा बना रहा था दबाव , महेश शर्मा ने खुद को सिर पर ईंट से मारकर किया था घायल , पहले दबाव बनाया,फिर वशिष्ठ यादव पर मारपीट का आरोप लगाया, महेश शर्मा पर अवैध परिवहन,अवैध खनन की धाराओं में है केस
➡रामपुर-आजम खान के घर से निकले सांसद चंद्रशेखर आजाद, जेल में बंद आजम खान और मजबूत हुए- चंद्रशेखर, परेशान ना हो, परेशानी सबने झेलीं-चंद्रशेखर आजाद
➡इटावा-प्रेम संबंधों के कारण पत्नी ने की थी पति की हत्या, प्रेमी से मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, SSP ने किया चरण सिंह की हत्या की घटना का खुलासा , मामले में आरोपी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी जबर सिंह फरार, बेटी की लिखित तहरीर पर पुलिस की छानबीन में खुलासा , इटावा के बसरेहर क्षेत्र के रमपुरा लौहरई गांव का मामला
➡दिल्ली -कैलाश गहलोत के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर, कैलाश गहलोत के विभाग CM आतिशी के पास रहेंगे, मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी को भेजा प्रस्ताव