अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 14, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अब तक के मुख्य  संक्षिप्त समाचार  

➡️लखनऊ-प्रयागराज में छात्रों की मांग का CM योगी ने संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय, PCS प्रारंभिक परीक्षा एक दिवस में कराए जाने का निर्णय, CM की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय, RO-ARO परीक्षा के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन, समिति सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी

➡️प्रयागराज-UPPSC चेयरमैन संजय श्रीनेत ने सरकार की फजीहत कराई, सरकार के दखल के बाद आयोग अपने निर्णय से पीछे हटा, PCS की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी, अन्य कोई नियम नहीं लगेगा,पहले की तरह PCS परीक्षा होगी, चेयरमैन संजय श्रीनेत ने 5 नवंबर को नियम बदल दिए थे, विरोध में 4 दिनों से हजारों छात्र छात्राएं आंदोलन कर रहे है, अभ्यर्थियों ने लंबे वक्त बाद एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया, पुलिस ने सुबह आंदोलन को दबाने के लिए धर पकड़ की , गिरफ्तारी के साथ साथ बल प्रयोग करने का प्रयास किया, आंदोलित छात्र छात्राओं की एकता के आगे पुलिस विफल रही, चेयरमैन श्रीनेत ने कभी भी डेलिगेशन से बात नहीं की
लखनऊ से गए एक टेलीफोन पर फैसला पलट गया, पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी

➡️लखनऊ-UPPSC की PCS और RO-ARO परीक्षा का मामला, सीएम योगी के निर्देश के बाद छात्रों में खुशी, कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्रों ने मनाया जश्न, छात्रों ने सीएम योगी का किया धन्यवाद, अलीगंज में कोचिंग के बाहर मनाया जश्न

➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान जारी किया , छात्रों की सरकार ने आधी मांग मानी है- अखिलेश, बीजेप को चुनावी गणित समझ आया पीछे हटी-अखिलेश, अपनी हार सामने दिखाई दी तो सरकार पीछे हटी-अखिलेश , इसमें भी सरकार का घमंड बीच में आ गया है-अखिलेश, प्रयागराज में अभ्यर्थियों की जीत होगी- अखिलेश यादव, ये आज के समझदार युवा है- अखिलेश यादव, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती- अखिलेश , जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं-अखिलेश , चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है- अखिलेश, जब भाजपा जाएगी, तब ‘नौकरी’ आएगी- अखिलेश

➡️लखनऊ-PCS प्री परीक्षा और RO,ARO परीक्षा का मामला, बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, ‘योगी सरकार में पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो रही’, ‘RO ARO के लिए समिति बनाने का निर्णय हुआ है’, आयोग का फैसला स्वागत योग्य है- दिनेश शर्मा , विपक्ष को छात्र हित में भी राजनीति दिख रही-दिनेश
छात्रों के बीच में ऐसे तत्वों को भेजने का षड्यंत्र-दिनेश, छात्रों के हित में एक अच्छा निर्णय है- दिनेश, छात्रों से आग्रह है सरकार पर विश्वास रखें- दिनेश, सरकार छात्रों के हित में अच्छा करेगी-दिनेश शर्मा, योगी जी हैं छात्रों को चिंतित नहीं होना चाहिए-दिनेश , सकारात्मक निर्णय के लिए सरकार हमेशा तैयार-दिनेश

➡️लखनऊ-मत्स्य मंत्री संजय निषाद पैदल मार्च करके निकले , महिला सम्मेलन में शामिल होने जा रहे मंत्री निषाद, पैदल मार्च करके कार्यक्रम स्थल पहुंचे संजय निषाद , मार्च के दौरान महिलाओं ने आरक्षण को लेकर नारेबाजी की , निषाद पार्टी महिला मोर्चा का कार्यक्रम नारी निकेतन में

➡️लखनऊ-सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात करती है भाजपा-संजय, और एक दिन में परीक्षा नहीं करा पा रही-संजय सिंह , भाजपा वालों बंटोगे कटोगे की नौटंकी बंद करो- संजय, नौजवान कह रहा है ‘तानाशाह तुम सत्ता से हटोगे’-संजय, भाजपा नफरत से युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही-संजय , यूपी पुलिस छात्रों के साथ बर्बरता कर रही है-संजय सिंह

➡️मैनपुरी-प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन पर बोलीं डिंपल यादव, सरकार इस तरह के गलत निर्णय लेती रहती है-डिंपल, फिर दबाव में आकर सरकार फैसला वापस लेती है-डिंपल, करहल में विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है- डिंपल,  करहल की जनता वोट डालने के लिए तैयार है-डिंपल

➡️प्रयागराज -प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, सीएम योगी के दखल पर आयोग ने लिया फैसला,  PCS प्री परीक्षा पहले की तरह कराने का ऐलान, PCS प्री एग्जाम एक दिन और एक शिफ्ट में होगा, आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, RO-ARO 2023 परीक्षा को लेकर अभी फैसला नहीं, दिसंबर महीने में होने वाली RO-ARO की परीक्षा टली, परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी का गठन किया, आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं प्रदर्शनकारी छात्र, छात्रों ने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है, आयोग के फैसले को छात्र डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं,  हजारों की संख्या में छात्र आयोग के बाहर अभी जमा हैं, आंदोलनरत छात्र छात्राएं लगातार नारेबाजी कर रहे है

➡️प्रयागराज -संस्कृति IAS कोचिंग को प्रशासन ने सील किया, संस्कृति कोचिंग ने स्टूडेंट्स को आंदोलन में भेजा था, कोचिंग के स्टूडेंट्स को अभ्यर्थियों के समर्थन में भेजा था, छात्रों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की थी, प्रयागराज प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का हवाला दिया

➡️बदायूं -ककोड़ा मेले का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा  ने किया उद्घाटन, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने किया उद्घाटन, राजीव गुप्ता, डॉ. संघमित्रा मौर्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे मौजूद, वर्षा यादव, डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी भी रहे मौजूद, मेले में व्यवस्थाओं का लिया जायजा,  अधिकारियों को दिए निर्देश, गंगा स्नान के पर्व पर मेले में जुटेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ 

➡️बागपत-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बागपत, उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी- ब्रजेश, INDIA गठबन्धन साफ हो जाएगा- ब्रजेश, बुलडोजर रोक पर विपक्ष के हल्ला बोल पर बोले,  यूपी में कानून का राज स्थापित है- ब्रजेश, कानून के तहत अपराधियों को मिलेगी सजा-ब्रजेश

➡️देवरिया-कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का देवरिया में बयान, बीजेपी सरकार का लक्ष्य नौजवानों को बेरोजगार रखना-अखिलेश , यूपी की 99% परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं- अखिलेश प्रताप, ‘2027 के इलेक्शन में नौजवान बीजेपी को सबक सिखाएंगे’

➡️अम्बेडकरनगर-केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला , एक ही घर में सांसद विधायक नहीं चाहिए-केशव प्रसाद , परिवारवाद नहीं चाहिए विकास का कमल चाहिए-केशव , कटेहरी के उतरेथू में थी केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा 

➡️बागपत-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बागपत के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही-ब्रजेश, बीजेपी-RLD गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगा-ब्रजेश, इंडिया गठबंधन का सुपड़ा साफ होगा- ब्रजेश, सरकार छात्रों के हित में ही कार्य कर रही है-ब्रजेश

➡️मिर्जापुर-आशा संगीनियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा , बीसीपीएएम, सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप, आशा संगीनियों ने 1000 रुपये महीना वसूली का लगाया आरोप, 1000 रुपये महीना नहीं देने पर अमर्यादित भाषा का करते हैं प्रयोग, आईजीआरएस पर शिकायत करने पर सीएमओ ने बुलाया कार्यालय, सीएमओ ने भी आशा संगीनियों को अपमानित करने का किया काम, ‘आशा संगीनियों से 1000, आशाओं से लिया जाता है 300 रुपये महीना’

➡️प्रयागराज-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, UPPSC के फैसले से प्रतियोगी छात्र छात्राएं संतुष्ट नहीं, RO-ARO परीक्षा पर स्थिति साफ करने की मांग , PCS प्री परीक्षा एक दिन में कराए जाने का निर्णय, RO-ARO परीक्षा पर अभी स्थिति साफ नहीं-छात्र, प्रतियोगी छात्र अभी भी UPPSC के बाहर डटे है

➡️प्रयागराज-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन  यूपीपीएससी का बड़ा फैसला, छात्रों के समर्थन में बड़ा फैसला, छात्रों के समर्थन में UPPSC का बड़ा फैसला, प्रतियोगी छात्रों की मांग पूरी हुई, पहले की तरह ही होगी परीक्षा- UPPSC,एक ही दिन में परीक्षा होगी- UPPSC, प्रतियोगी छात्रों की मांगें मानी गई-UPPSC, एक ही दिन में एक शिफ्ट में एग्जाम की मांग पूरी, सीएम योगी के आदेश पर आयोग का फैसला

➡️वाराणसी-जिला अस्पताल में स्टॉफ के डांस वीडियो का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान , एक्स पर पोस्ट कर सीएमओ को दिया जांच के आदेश, एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के दिए निर्देश, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी दिया आदेश, नर्सिंग सुपरिडेंटेड के प्रमोशन की चल रही थी पार्टी

➡️प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को बेहद भव्य, दिव्य बनाने की तैयारी,  शहरी और ग्रामीण श्रमिकों के लिए मिलेगा रोजगार, 1100 कुशल और अकुशल श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, महाकुंभ में कार्यों के लिए डूडा उपलब्ध करा रहा श्रमिक, 17 करोड़ के बजट से 21 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, श्रम विभाग की ओर से 25 हजार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार ।

Post Top Ad