नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जा रही ट्रेन में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक ट्रेन में आग लग गई। यह दुर्घटना गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार ट्रेन में आग लगते देख कुछ यात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को जीएस कोच (इंजन से दूसरा) में आग लग गई थी। इसकी वजह से ट्रेन को शाम 17:03 – 17.35 बजे तक अंकलेश्वर-भरूच स्टेशनों के बीच रोका गया। हालांकि, ट्रेन 17:35 बजे घटनास्थल से रवाना किया गया। इस हड़से में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि आग किन कारणों से लगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पहली दृष्टि में यह शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है। अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं।