लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️लखनऊ- संभल के पत्थरबाजों,उपद्रवियों पर योगी सरकार सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे इनके पोस्टर, वसूली होगी, पत्थरबाजों,उपद्रवियों पर इनाम भी हो सकता है घोषित, योगी सरकार पहले ही अध्यादेश जारी कर चुकी है, उपद्रवियों,अपराधियों के खिलाफ अध्यादेश जारी कर चुकी है, उपद्रवियों,अपराधियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति संबंधी अध्यादेश है, संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुआ था उपद्रव
➡️लखनऊ- लखनऊ में फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों ने 79 लाख ठगे, फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों ने रिफंड साफ्टवेयर में किया खेल, ऑर्डर कैंसिल कर लेते थे पैसा, सामान नहीं होता था वापस, कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज कंपनी के 3 कर्मचारियों ने ठगी की,. फ्लिपकार्ट ग्राहक सेवा के कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज कंपनी के कर्मचारी, साइबर ठगों के साथ मिलकर 79.83 लाख रुपए कंपनी के ठग लिए, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीनों ठगी की , वर्क फ्राम होम कर रहे तीनों कर्मचारियों ने कंपनी को ठगा, प्रोडक्ट की डिलीवरी लेने के बाद रिफंड का ऑप्शन भरकर ठगी की, कस्टमर सपोर्ट कंपनी एजिस ने फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर जांच की, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया,साइबर टीम जांच में जुटी.
➡️लखनऊ- बिजली के निजीकरण के खिलाफ होगी जन पंचायत , विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा, 4 दिसंबर को वाराणसी से होगी जन पंचायत की शुरुआत, 10 दिसंबर को आगरा में जन पंचायत बुलाई गई, UPPCL की बिजली कंपनियों को लेकर विरोध शुरू, पीपीपी मॉडल पर चलाए जाने का शुरू हुआ विरोध, वाराणसी,आगरा विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध, विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को रद्द करने की मांग, विद्युत कर्मचारियों ने घाटे भ्रामक आंकड़े प्रस्तुत करने का आरोप, वर्तमान वित्तीय वर्ष में सहायता राशि देने की बात छिपाने का आरोप, कर्मचारियों की संभावित हड़ताल से निपटने के निर्देश जारी, सभी जिलों के डीएम और कमिश्नर को सतर्क रहने के निर्देश.
➡️लखनऊ- , बदायूं में पुल से कार गिरने के मामले में कार्रवाई , मामले में पांच अभियंता होंगे निलंबित,भेजा गया पत्र, समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाला बना है अधूरा पुल, अधूरा पुल से कार समेत गिरकर 3 युवकों की हुई थी मौत , पीडब्लूडी बदायू के पांच अभियंता हादसे के ज़िम्मेदार, मुख्य अभियंता अजय कुमार ने कार्रवाई का भेजा पत्र , अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ, अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार पर होगी कार्रवाई, महाराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र.
➡️लखनऊ- रामदरबार की मूर्तियां 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगी, राममंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होंगी रामदरबार की मूर्तियां, मूर्तियां 15 जनवरी तक बनकर अयोध्या पहुंच जाएंगी, राम दरबार में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण की एक साथ मुर्तियां होंगी, राम दरबार में भरत, शत्रुहन,हनुमान की मूर्तियां एक साथ रहेंगी, इन मूर्तियों का निर्माण राजस्थान के जयपुर में हो रहा है.
➡️लखनऊ- लखनऊ में विमान सेवाओं पर कोहरे का असर पड़ा, कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइटें घंटों लेट रहीं, लखनऊ आने-जाने वाली कई फ्लाइटें घंटों लेट रहीं, सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट 2 घंटे देरी से रवाना हुई, रात 2 बजे की उड़ान करीब 2 घंटे देरी से रवाना हुई, लखनऊ से मुंबई,देहरादून जाने वाली उड़ानें प्रभावित रहीं, इंडिगो,एयर इंडिया की उड़ानें 1 से 2 घंटे तक देरी से रवाना हुईं, अन्य फ्लाइटें भी अपने तय समस से घंटों बाद पहुंची.
➡️लखनऊ- मरीज की मौत पर उपमुख्यमंत्री ने रिपोर्ट की तलब, केजीएमयू से ब्रजेश पाठक ने रिपोर्ट की तलब, 4 दिन में केजीएमयू को देना होगी रिपोर्ट, लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की हुई थी मौत, उपमुख्यमंत्री ने KGMU वीसी से खुद जांच करने के लिए कहा, वेंटिलेटर न मिलने के कारण मरीज की हुई थी मौत, दुबग्गा निवासी अबरार अहमद की हुई थी मौत,. इलाज मांगते हाथ जोड़ते मृतक का वीडियो हुआ था वायरल, मिन्नत करने के बाद भी मरीज को इलाज न मिलने का आरोप.
➡️लखनऊ- राहुल गांधी की नागरिकता मामले पर केंद्र ने भेजा जवाब , हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही है मामले पर सुनवाई , याची का प्रत्यावेदन संबंधित मंत्रालय को मिला-केंद्र सरकार, याची के प्रत्यावेदन पर चल रही कार्रवाई-केंद्र सरकार, प्रत्यावेदन पर दिए निर्णय के मामले में कराएं अवगत-कोर्ट, निर्णय के मामले में 19 दिसंबर तक कराएं अवगत-कोर्ट, हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में चल रही है सुनवाई , कर्नाटक के एस विग्नेस की याचिका पर चल रही है सुनवाई, राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने को लेकर दाखिल की है याचिका , याचिका में राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर उठाए हैं सवाल.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों में ऑडिट शुरू, चिकित्सा संस्थानों,मेडिकल कॉलेज में नए सिरे से ऑडिट शुरू, अग्नि सुरक्षा को लेकर नए सिरे से ऑडिट शुरू, अग्नि सुरक्षा में खामियां मिली तो प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार, खामियां को चिन्हित कर अन्य बिन्दुओं को किया शामिल, पूर्व में ऑडिट में बताई गई खामियां को चिन्हित किया , आगे से खामियां मिली तो संस्थान के अफसर जिम्मेदार, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से भेजी गई चेक लिस्ट.
➡️लखनऊ- पान मसाला फैक्ट्रियों के 12 राज्य कर विभाग की टीमें हुई तैनात, वाहनों के ई वे बिल की सख़्ती से जांच हुई शुरू, बॉडी वार्न कैमरों के साथ टीमों को किया गया तैनात, 12 12 घंटे के रोस्टर में अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, लखनऊ और कानपुर में 54 टीमें निगरानी में लगी, लखनऊ,कानपुर और हरदोई में है पान मसाला फैक्ट्रियां, गाजियाबाद मेरठ नोएडा हापुड़ कानपुर में फैक्ट्रियां,. यूपी भर में राज्य कर की 60 से ज्यादा टीमें हुईं तैनात.
➡️लखनऊ- जन सुविधा दिवस पर LDA में भटकते रहे लोग, 55 शिकायतों में महज़ 12 का हुआ निस्तारण, 55 शिकायतों में 32 मामले सिर्फ LDA से जुड़े आये, LDA में पहले भी लगा चुके हैं फरयादी फरियाद , जनसुविधा दिवस में फरियादियों को मिला सिर्फ आश्वासन, विधानसभा में सपा द्वारा उठेगा संभल हिंसा का मुद्दा, संभल, बहराइच मामलों को सपा विधानसभा में उठाएगी, सपा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का करेगी प्रयास.
➡️प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटों को HC से झटका, HC ने इकबाल के बेटों को जमानत देने से इनकार किया, गैंगस्टर मामले में बेटों को जमानत देने से इनकार किया, सहारनपुर में जावेद और आलीशान पर दर्ज है मुकदमा, सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में दोनों पर दर्ज है मुकदमा, कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए इनकार किया.
➡️बस्ती- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बहुत बड़ा घोटाला , SGM इंटरप्राइजेज के ठेकेदार अहमद मुस्तफा ने नकली सामान दिया, बस्ती के समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पांडेय का कारनामा, शादी में 500 गरीब बच्चियों को नकली सामान दिया गया, योगी सरकार की विवाह योजना में धांधली थम नहीं रही, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुआ फर्जीवाड़ा, 514 गरीब बेटियों की सामूहिक शादी कराई गई थी, शादी में बेटियों को उपहार में नकली सामान दिये गए, समाज कल्याण विभाग की तरफ से उपहार नकली मिले, समाज कल्याण अधिकारी और ठेकेदार ने किया घोटाला, मोटे कमीशन के चक्कर में किया गया जमकर फर्जीवाड़ा
➡️झांसी- झांसी अग्निकांड की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जांच रिपोर्ट में कई स्तर पर मिली बड़ी खामियां, प्रधानाचार्य,अधिकारियों,कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, अग्निकांड की जांच रिपोर्ट कमेटी ने शासन को सौंपी , आग लगने से बच्चों की मौत की रिपोर्ट सौंपी गई, कमेटी ने लापरवाही चिन्हित की और सुझाव भी दिये, भविष्य में ऐसी घटना न हो उसके लिए सुझाव दिये, NICU में मानक से अधिक बच्चे भर्ती होना मिला, कुछ उपकरणों को एक्सटेंशन वायर के जरिये चल रहे थे, रिपोर्ट के आधार पर शासन करेगा सख्त कार्रवाई, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के नेतृत्व में कमेटी गठन थी.
➡️रायबरेली- ठंड में बच्चों को जकड़ रहा निमोनिया, मासूम की मौत, निमोनिया पीड़ित मासूम की इलाज के दौरान हुई मौत, अस्थमा,सांस के मरीजों की अस्पतालों में बढ़ रही संख्या, 8 बच्चों के साथ ही 21 मरीजों को किया गया भर्ती, बुखार और डायरिया की चपेट में आए रहे ज्यादा मरीज, बच्चों पर ज्यादा होता निमोनिया का असर, रायबरेली जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या.
➡️पीलीभीत- फायर विभाग की NOC के बिना चल रहे अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, आग बुझाने के संसाधन न होने की वजह से NOC नहीं ली, फायर विभाग की NOC के बिना चल रहे अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, सीएमओ आलोक शर्मा, सीएफओ अनुराग की कृपा से संचालन, झांसी में हादसे के बावजूद धड़ल्ले से संचालन,कोई एक्शन नहीं, CMO, CFO की मेहरबानी से गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही, दर्जनों अस्पताल, पैथोलॉजी के पास फायर विभाग की NOC नहीं.
➡️नोएडा - बढ़ते प्रदूषण से नोएडा को मिली कुछ राहत , स्कूल में क्लास हाइब्रिड मोड पर चलाई जाएगी, आज भी ऑनलाइन चलाई जा रही क्लासेज, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI हुआ कम, नोएडा के सेक्टर-62 का AQI 257, नोएडा में सेक्टर-116 का AQI 217, नोएडा के सेक्टर-1 का AQI 119, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 का AQI 170, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 का AQI 252.
➡️ग्रेटर नोएडा - ग्रेनो के बैंक्वेट हॉल में कूड़ा जलाने का मामला, अयाती मैरिज हॉल की बाउंड्री वॉल के अन्दर लगाई आग , बाउंड्री वॉल के अंदर झाड़ियों, कूड़े के कचरे में लगाई आग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जुर्माना, प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 26,000 का जुर्माना, मैरिज हाल में जलाए गए मलबे के धुएं के कारण फैल रहा था प्रदूषण, सूरजपुर थाना क्षेत्र में है अयाती मैरिज हॉल.
➡️प्रतापगढ़-= नगर पालिका अध्यक्ष पद पर उपचुनाव 17 दिसंबर को , 28 नवंबर से सदर तहसील में होगा नामांकन,, 3 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि, 4 दिसंबर को होगी जांच, 6 दिसंबर को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह का होगा आवंटन, 1.11 लाख मतदाता करेंगे वोट, 19 दिसंबर को GIC में होगी मतगणना.
➡️अलीगढ़- बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, हादसे में करीब 12 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, बुलंदशहर से अलीगढ़ के बरला इलाके में जा रही थी बारात, ड्राइवर नशे में चला रहा था बारातियों से भरी बस, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके के मंडी रोड की घटना.