महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में मिलेगा लग्जरी अनुभव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 21, 2024

महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में मिलेगा लग्जरी अनुभव


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) आने वाले नए साल के शुरुआती माह जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर यहां इन दिनों तैयारियां अपने चरम पर हैं। मेला शुरू होने के लिए कम ही समय बचा है, ऐसे में महाकुंभ 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए यहां संगम क्षेत्र में अस्थाई महाकुंभ नगरी बसना भी शुरू हो गई है। इस बीच भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में एक टेंट सिटी विकसित करने जा रहे हैं।

इस संबंध में IRCTC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने कहा कि ‘महाकुंभ ग्राम’ तीर्थयात्रा और पर्यटन परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी योगदान होगा, जिसमें लग्जरी अकोमोडेशन और सांस्कृतिक अनुभव को भारत की आध्यात्मिक विविधता के साथ जोड़कर एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। अपने बयान में जैन ने कहा, ‘‘हमारा मकसद यहां आने वाले हर अतिथि को बेहतरीन और समृद्ध अनुभव देना है।

IRCTC ने कहा कि उसके पास बड़े स्तर पर तीर्थ पर्यटन और रेलवे नेटवर्क पर अतिथि सत्कार का गहरा अनुभव है और अब तक उसने आस्था और भारत गौरव ट्रेन में 6.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी हैं। कंपनी ने कहा, ‘‘यह अनुभव महाकुंभ ग्राम को एक बेमिसाल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गंतव्य स्थल बनाने में मदद करेगा।”कंपनी के निदेशक (पर्यटन और विपरण) राहुल हिमालयन ने कहा, ‘‘महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी, प्रयागराज में अतिथियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘डीलक्स’ और महंगे शिविर प्रदान करेगी। ये टेंट मेहमानों को आध्यात्मिक माहौल में एक विलासिता अनुभव प्रदान करेंगे।” बयान में कहा गया है कि इसके किराए और अन्य जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग किया जा सकता है। बता दें कि IRCTC सार्वजनिक क्षेत्र में रेल मंत्रालय की उपक्रम कंपनी हैं।

Post Top Ad