अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 20, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया) अयोध्या-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया राजगोपुरम द्वार का उद्घाटन, सुग्रीव किला पर राजगोपुरम द्वार का संत समाज के मौजूदगी में किया अनावरण, राम जन्मभूमि पथ चौडीकरण के दौरान सुग्रीव किया था मुख्य द्वार गया था तोड़ा, आज मुख्यमंत्री ने राजगोपुरम द्वारका किया उद्घाटन।

➡️लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला, सपा अराजकता,माफियागिरी से बाज नहीं आ रही-ब्रजेश, सपा के गुंडे आम जनता को धमका रहे हैं- ब्रजेश, करहल में दलित बेटी की हत्या कर दी गई-ब्रजेश, शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है- ब्रजेश पाठक

इनके गुंडे हर जगह नंगा नाच कर रहे है-ब्रजेश, ‘सपा का काम सिर्फ परिवार को प्रमोट करना है’, दलित समाज से खुलकर वोट करने की अपील की, सपा के मुखिया अधिकारियों को धमकाते हैं-ब्रजेश,सपा के कार्यकर्ता बुर्का पहनकर वोट डाल रहे-ब्रजेश, ‘बीजेपी हमेशा निष्पक्ष चुनाव के समर्थन में रही है’

➡️लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान, 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है- नवदीप, मतदान में गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई-नवदीप, सभी वोटर जो वोट देने आएंगे ID चेक होगी-नवदीप , पोलिंग स्टेशन में मतदान कर्मी ID चेक करेंगे-नवदीप, पुलिसकर्मी आईडी चेक नहीं कर सकते हैं- नवदीप, जो पुलिस कर्मी ID चेक करेगा कार्रवाई होगी-नवदीप

➡️लखनऊ-अखिलेश यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी, किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा-अखिलेश यादव, ‘उपचुनाव में वोटर्स को रोकने का आरोप लगाया’

➡️लखनऊ-यूपी उपचुनाव में 1 बजे तक 31.21% मतदान, मीरापुर में 1 बजे तक 36.77% मतदान, कुंदरकी में 1 बजे तक 41.01% मतदान, गाजियाबाद में 1 बजे तक 20.92% मतदान, खैर में 1 बजे तक 28.80% मतदान, करहल में 1 बजे तक 32.29% मतदान

सीसामऊ में 1 बजे तक 28.50% मतदान, फूलपुर में 1 बजे तक 26.67% मतदान, कटेहरी में 1 बजे तक 36.54% मतदान, मझवां में 1 बजे तक 31.68% मतदान.

➡️लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा , करहल में एक दलित बेटी की हत्या-ब्रजेश पाठक, सपा कार्यकर्ता,उसके साथियों ने हत्या की-ब्रजेश पाठक, हत्या किया जाना अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय कृत्य है, समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है-ब्रजेश पाठक, पीड़ित परिजनों का कहना है वोट देने से मना किया था-पाठक, सपा को वोट देने से मना करने पर हत्या की गई-पाठक, यह हत्या बेटी की नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है-पाठक, मैं पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं-ब्रजेश पाठक, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी-ब्रजेश पाठक, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा-ब्रजेश पाठक

➡️अयोध्या-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यहां का पौराणिक महत्व हम सब जानते है-सीएम, वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए-CM, हर बीमारी का समय पर इलाज जरुरी है- सीएम, आज की अयोध्या में धार्मिक वातावरण है-सीएम, 500 साल की समस्या, 2 साल में खत्म-सीएम, राम मंदिर के लिए आंदोलन किया गया-सीएम, कोई ताकत सनातन के सामने नहीं टिकेगी-CM, कमजोर करने वाले तत्वों को अलग करना है-CM, अयोध्या आज हमारी पहचान है- सीएम योगी

➡️प्रयागराज-CM योगी का सुरक्षित और हरित महाकुंभ का संकल्प, संकल्प को धरातल पर उतार रहा अग्निशमन विभाग, महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल , मेला क्षेत्र में कहीं भी आग लगने पर तत्काल पहुंचे व्हीकल ,, एस्टिंग्यूशर, एयरकंप्रेसर, अत्याधुनिक डिवाइसेज से लैस व्हीकल, रेत, दलदल और पानी में भी पूरी रफ्तार से भर सकेगी फर्राटा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और गलियों में भी पहुंचना होगा आसान  , जर्मनी से 4 ऑल टेरेन व्हीकल पहुंचे मेला क्षेत्र, CM करेंगे उद्घाटन, खराब रास्तों पर भी 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा व्हीकल 

➡️चित्रकूट-पुरानी रंजिश में दबंगों द्वारा फायरिंग करने का मामला, जान का खतरा बताकर पीड़ित परिवार बैठा धरने पर, डीएम कार्यलय के बाहर परिवार के साथ बैठा धरने पर, पीड़ित परिवार दबंग की गिरफ्तारी की कर रहे मांग, 6 दिन के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा, मानिकपुर थाना क्षेत्र के गडचपा गांव का मामला

➡️अम्बेडकरनगर- कटहरी की जनता ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप, पुलिस प्रशासन चेक कर रहा आधार कार्ड, वोटर आईडी , पुलिस कल शाम से गस्त कर डराने की धमकी दे रही है, बूथ स्थल पर आने वाले रास्तों को किया गया ब्लॉक , पुलिस3 द्वारा जनता को किया जा रहा है परेशान, लोगों का आरोप पुलिस दहशत फैलाने का कर रही है प्रयास, आइडी चेक करने के नाम पर वोटर को परेशान कर रहे, पुलिस द्वारा फर्जी में गाड़ियों का काटा जा रहा चालान , पुलिस द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है परेशान

➡️मुरादाबाद -कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव का4 मतदान जारी, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने लगाया आरोप, बाहरी गुंडे,पुलिस मिलकर डाल रही वोट-रिजवान, हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग की, स्पेशल लाल पर्ची से डाला जा रहा है वोट-रिजवान, चुनाव आयोग कुंदरकी उपचुनाव रद्द करे-रिजवान, अर्धसैनिक बलों की निगरानी में हो चुनाव-रिजवान

➡️मिर्जापुर -सपा की शिकायत पर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, बूथ संख्या 395,396,397,420,421 पहुंचे डीएम,एसपी, बूथ संख्या 423,351,352,353,354 का किया निरीक्षण, ,मुस्लिम मतदाताओं से डीएम,एसपी ने की बातचीत, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए दिए निर्देश, सभी मतदाताओं का सम्मान करते हुए डलवाये वोट

➡️दिल्ली - मारे गए मनीष के परिजनों की मदद करेगी सरकार, मनीष के परिजनों को 10 लाख देगी दिल्ली सरकार, छेड़छाड़ की घटना का विरोध करने पर मारा गया था , दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मदद का एलान किया,सीएम ने मनीष के परिजनों से मुलाकात कर किया एलान, मृतक के बच्चों की पढ़ाई में भी मदद करेगी सरकार-CM, 28 साल के मनीष की चाकू मारकर की गई थी हत्या, दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में लड़की से छेड़छाड़

Post Top Ad