जिसमें शिक्षक राम शंकर, समाजसेवी धीरज गिहार, डॉ योगेश विमल,अर्चना विमल, समाजसेवी वंदना गिहार, धर्मेंद्र शिल्पकार, ओमप्रकाश गिहार, सोनेलाल गिहार,महेश हंसमुख राष्ट्रीय गिहारा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल सिंह गिहार नीलम मिश्रा, तरंग सोनू भारती गिहार शक्ति सिंह,हंसराज ,अनामिका दुबे, जितेन्द्र गिहार आदि तमाम विभूतियों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के जरिए सामाजिक कार्यों को करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।
लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के यू पी प्रेस क्लब में आज चंद्रा फाउंडेशन के द्वारा आज माता सुशीला देवी की स्मृति में सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सकों, पत्रकारों, वकीलों का सम्मान समारोह के तहत समाज की जिम्मेदार विभूतियों को सम्मानित किया गया,