नगर निगम गरीबों के ठेले एवं चाय की गुमटियां हटाकर सरकार की आंख में झोंक रहा धूल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

नगर निगम गरीबों के ठेले एवं चाय की गुमटियां हटाकर सरकार की आंख में झोंक रहा धूल

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में आखिर कब तक नगर निगम गरीबों के ठेले एवं चाय की गुमटियां हटाकर सरकार की आंख में धूल झोंकता रहेगा 2 दिन पहले  कि बात है नगर निगम जोन 4 अंतर्गत हैनीमैन हॉस्पिटल के गेट नंबर 2 पर चाय लगाने वाले एक व्यक्ति की गुमटी को नगर निगम कर्मचारियों ने तोड़ दिया जिसके कारण चाय की गुमटी लगाने वाले मालिक की दिल का दौरा पढ़ने से मृत्यु हो गई वही दूसरी तरफ नगर निगम जोन 1 अंतर्गत एवं नगर निगम स्मार्ट सिटी से चंद कदम की दूरी जहां महापौर सुषमा खरकवालऔर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सुबह से शाम तक बैठक करते हैं फिर भी संज्ञान नहीं लिया जाता

साथ ही जोनल अधिकारी अमरजीत यादव की क्षेत्र में कार्यशाली देखकर ऐसा प्रतीत होता है वह AC रूम से निकलना ही नहीं चाहते हैं 

यही वजह है कि उनके कार्यालय से चंद्र कदम की दूरी पर कैसरबाग पेट्रोल पंप के पास प्लास्टिक फर्नीचर वालों द्वारा फैलाया गया अतिक्रमण उन्हें  नहीं दिखाई देता इन  बड़े व्यापारियों ने पूरी फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है फुटपाथ के आगे लगा रखी है अपनी बड़ी-बड़ी कारे क्या नगर निगम को गरीबों के ठेले और गुमटी ही दिखाई देती है 

जबकि अतिक्रमण हटाने हेतु जाने वाली गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सब इस रास्ते से आंख मूंद कर निकल जाते हैं या  तो फिर जोनल अधिकारी अमीर अमरजीत यादव की इन व्यापारियों से कोई खास संबंध है 

Post Top Ad