दरअसल, लोग फोगाट के विधानसभा में न पहुंचने से काफी गुस्से में हैं। वहीं जब विनेश फोगाट के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। उनकी चुनाव में ड्युटी लगाई गई है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में नहीं जा पाई। जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा से विधायक हैं। बतौर विधायक उन्हें राज्य सरकार की ओर दी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।हरियाणा में विधायक की मासिक सैलरी 60 हजार रुपये है। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्तों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 30 हजार रुपये, फोन की सुविधा के लिए 15 हजार, ऑफिस में होने वाले खर्च के लिए 25 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा हरियाणा में विधायकों को सत्कार भत्ता, विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए भत्ता, विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए भत्ता और यात्रा के लिए अलग से भत्ते प्रदान किये जाते हैं।