लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को यातायात पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। आम नागरिकों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियों से संबंधित पंफलेट का वितरण किया गया। नागरिकों से यातायात पुलिसकर्मियों ने आह्वान किया कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने का आह्वान किया।
यातायात प्रभारी अलीगंज रघुराज सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात माह के अंतर्गत भिठौली तिराहे पर एवं अन्य स्थानों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। कहा गया कि हम यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। इससे न सिर्फ हमारी यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
बाइक चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट को अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी। कहा कि यदि नियमों की अनदेखी करते पकड़े जाएंगे तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर टीआई प्रभारी अलीगंज रघुराज सिंह, टीएसआई अजमत अली , टीएसआई ऋषिकेश यादव,आरक्षी नीरज शुक्ला, नासिर अली, विपुल व होमगार्ड राजेंद्र यादव सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।