लखनऊ। (मानवी मीडिया)आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज बताया कि उनकी पार्टी कल 27 नवंबर को अदानी मामले में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार अब तक अदानी ग्रुप के विरुद्ध सामने आए तमाम तथ्यों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है और प्रथमदृष्टया गंभीर आरोप सामने आने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, वह स्पष्ट रूप से आपत्तिजनक है.
अतः आजाद अधिकार सेना सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति को इस मामले की जांच गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआइओ) से कराए जाने की मांग करेगी.