लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां रविवार की रात बैंकाक से आए तीन यात्रियों के पास से 16 लाख 49 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट बरामद की गई। वे बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे। सिगरेट की डिब्बियों को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। यह सिगरेट बिना सीमा शुल्क चुकाए लाने का प्रयास किया जा रहा था।
कस्टम विभाग ने तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया। यह मामला सीमा शुल्क अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। दरअसल, एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान प्रतिबंधित सामान होने की आशंका पर चेकिंग की गई। इस दौरान गोल्ड फ्लेक (हनी ड्यू) ब्रांड की कुल 97,000 सिगरेट की छड़ें भी मिलीं। जिनकी बाजार कीमत लगभग 16 लाख 49 हजार रुपये बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने इन सिगरेट को तुरंत अपने कब्जे में लेकर तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी नेटवर्क का पता चल सके।