बागपत : (मानवी मीडिया) कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है. वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान यूनुस ने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की थी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी के अनुसार, उनकी इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से फोन पर बात हुई है,
जिसमें उन्होंने युनूस चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता त्यागी के अनुसार, युनूस चौधरी का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने यह कार्रवाई की है. क्या युनूस चौधरी को पार्टी से भी निकाला जाएगा? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस पर निर्णय जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा घटना के बारे में पूछने पर बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. अगर शिकायत मिलती है तो नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.